कलेर,अरवल । पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस के द्वारा पुलिस गश्ती के दौरान एक काले रंग का मोटरसाइकिल पर 100 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती थाना क्षेत्र के इलाके में संचालित की जा रही थी। तभी देर रात्रि को बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति कामता आहार मोड़ के पास मुख्य सड़क पर आ रहा था। गाड़ी पर लगभग 100 लीटर देसी शराब भी लदा हुआ था। इस मामले में निरंजनपुर गांव निवासी अरविंद पासवान को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 100 लीटर देसी महुआ शराब,स्प्लेंडर गाड़ी और मोबाइल भी बरामद किया गया है।
पूछताछ के क्रम में कई लोगों को इस धंधा में संलिप्त होने का खुलासा किया है। जिसके निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। इस संबंध में परासी थाना में बिहार मध्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज करते हुए फिलहाल गिरफ्तार अरविंद पासवान को जेल भेजने की करवाई किया जा रहा है।