अरवल । जिला पदाधिकारी श्री मती वर्षा सिंह के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में तकरीबन 31 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, टोला सेवक, पंचायत सरकार भवन, वन विभाग, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्रान भोपत बिगहा निवासी संगीता देवी द्वारा बताया गया कि मुझे अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तथा नगर परिषद को जीयोटैग फोटो भी भेज दिया गया है। मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना से मिलने वाली राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम मोहर बिगहा निवासी रमिन्ता देवी द्वारा बताया गया कि मेरी निजी जमीन पर मुखिया पति द्वारा पक्का नाली का निर्माण किया जा रहा है। मना करने पर बल पूर्वक नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाली का निर्माण कार्य पर रोक लगवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम टेकारी निवासी हुलास कुमार द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया था।
अतिक्रमित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी से इस संबंध में जबाब माँगा गया तथा निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।