कलेर,अरवल । युवा राजद बिहार द्वारा निर्देशित 28 फरवरी को केंद्र सरकार से जातीय जनगणना की माँग और बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बाबू सभागार पटना में युवा राजद के पंचायत अध्यक्ष, प्रखण्ड कमिटी के साथ बैठक का आयोजन किया जायेगा । इस बैठक के माध्यम से लोगो को शामिल होने के लिए कलेर प्रखण्ड में आमंत्रित करने पहुंचे युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा नेता 17 महीना में सरकार में रहकर तेजस्वी यादव ने चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी, 94 लाख गरीबों के लिए 2-2 लाख लाख के तहत रोजगार करने के लिए काम दिया तथा 35 लाख गरीब परिवार जिनका रहने का घर नहीं था।
उसके लिए एक लाख बीस हजार रुपये के तहतआवास बनाने के लिए काम किया | उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यही सरकार कहती थी कि हम लोग परमानेंट सरकारी नौकरी नहीं देंगे जब हमारी 2020 में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो उन्होंने कहा था कि पहले कलम से पहले कैबिनेट में 10 लाख देने का काम करेंगे गोपालगंज के सभा में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को गाली देते हुए कहा था कि इतना नौकरी कहां से ले आओगे तेजस्वी यादव के द्वारा मात्र 17 महीना में चार लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का काम किया है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया है| जब सरकार से हटाने के बाद नई सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों के लिए नया नियम लाया गया है जो नियोजित शिक्षक तीन बार दसता परीक्षा में पास नहीं होंगे वह नौकरी से हटाए जाएंगे | यह निकम्मी सरकार है कहती है कुछ और करती है कुछ | ऐसे सरकार को चुनाव में उखाड़ कर फेंक देना चाहिए ।
युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि युवा राजद पार्टी की तरफ से जातीय जनगणना, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे को लेकर 28 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया है| जिसमें उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बैठक में आप लोग भारी संख्या में पहुंचे |
इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, कलेर प्रखण्ड अध्यक्ष छोटू खान नूर आलम, मनीष रजक, अजित चौधरी, भीम रजक, अमरेश कुमार, मुलायम कुमार,रौशन कुमार , बबलू कुमार, जनमेजय कुमार, डिम्पल यादव समेत राजद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे |