Bakwas News

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस |

अरवल। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कुवैत और दुबई भेजे जाने के नाम पर पैसे कि ठगी की गई है। इस बात की जानकारी तब हुई जब लोग फ्लाइट का टिकट लेकर पटना पहुंचे तो फ्लाइट की टिकट भी फर्जी तरीके से बुक कर लिया गया था। इस संबंध में करपी थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव निवासी शशि रंजन पाराशर ने दो लोगों पर थाने में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में काम करते समय दोनों युवक से पहचान हुई थी। जिसमें मदन पंडित बभनौली सिवान तथा इसी जिले के राजू शाह ने अलग-अलग किस्तों में कुवैत भेजने को लेकर दो लाख की ठगी कर लिया।

 

उन्होंने यह भी बताया कि ऑफर लेटर, ई वीजा टिकट और पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी बनवा कर दिया। जब कागजातों की जांच हुई तो सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए। उन लोगों का मोबाइल भी लगातार बंद है।विदेश में नौकरी के सपने संजोये ठगी का शिकार होने वाले युवाओं के पास अब सिर्फ हाथ मलने के सिवा कुछ नहीं रह गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शशि रंजन पाराशर के दिए गए आवेदन के आलोक में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment