अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
कलेर,अरवल । राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना सोमवार की देर रात्रि को मेहंदीया थाना क्षेत्र केरा बोध बिगहा गांव के समीप की है। इस घटना को लेकर बताया जाता है कि सोमवार की देर रात्रि को बोधबिगहा गांव के 60 वर्षीय दसई राम राष्ट्रीय राजमार्ग के सहारे शौच प्रकिया के लिए जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिस कारण वह बेहोश होकर रोड के चार्ट में गिर गए। जब वह देर तक घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने खोजबीन किया तो बेहोशी की हालत में रोड के बगल में गिरे मिले। तत्काल परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन वहां के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस दौरान मंगलवार को दोपहर बाद परिजनों ने बताया कि इलाज के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो गई। मौके पर शाम को उक्त बुजुर्ग का शव घर पर आते हीं परिजनों में हाहाकार मच गया। इस दौरान स्थानीय पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह ने परिजनों एवं शोक संतप्त परिवार को संतावना दिया । इस मौके पर उन्होंने दुख के घड़ी में परिजनों को आश्वासन दिया कि हर संभव मदद किया जाएगा। वहीं उन्होंने दाह संस्कार करने के लिए परिजनों को आर्थिक रूप से मदद की।