जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, अनियमितता, मारपीट, मनरेगा, खनन विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागो से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
वंशी थाना स्थित ग्राम माली निवासी छोटे नारायण प्रसाद द्वारा बताया गया कि सरकारी अमीन द्वारा अपनी रैयती जमीन के नापी के बाद भी अखिलेश कुमार एवं उनके परिवार द्वारा भवन निर्माण कार्य पर रोक लगाया जा रहा है। उक्त लोगों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए ताकि भवन निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी वंशी को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम पाठकचक निवासी उपेन्द्र कुमार के साथ अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि उनके बच्चों का नामंकन उच्च विद्यालय फखरपुर में नवम वर्ग में नहीं किया जा रहा है, बच्चों का नामांकन उक्त विद्यालय में करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।