Bakwas News

कलेर एवं मेहन्दीया थाना परिसर में देसी एवं विदेशी शराब किया गया विनष्टीकरण

कलेर,अरवल । जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना द्वारा जप्त देसी एवं विदेशी शराब को मेहंदीया एवं कलेर थाना में विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा, उत्पाद निरीक्षक राधिका कुमारी तथा उत्पाद अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया।

 

इस मौके पर अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मेहंदिया थाना परिसर में जिले के विभिन्न थाना एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा जप्त की गई 656 लीटर देसी के अलावे 10 लीटर विदेशी शराब को विनिष्टीकरण किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि कलेर पुलिस के द्वारा जप्त की गई भारी मात्रा में विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 5 हजार दो सौ लीटर विभिन्न कंपनियां की विदेशी शराब को कलेर थाना परिसर में विनिष्ट किया गया है। इस मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच कैमरे की निगरानी में शराब को विनिष्टीकरण किया गया इस दौरान जिले के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment