अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर नव प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिले में चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने हेतु नये सेक्टर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा सेक्टर पदाधिकारियों को उनके चुनावी दायित्वों के बारे में बताया गया, साथ ही चुनाव की संवेदनशीलता के बारे में भी बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ अपने दायित्वों एवं कार्यों का निर्वहन करेंगे। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी अरवल, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी कुर्था उपस्थित रहे।