Bakwas News

लोकसभा चुनाव को लेकर एकल खिड़की की किया गया शुरुआत

अरवल। लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर लोक शिकायत निवारण कार्यालय, अरवल में एकल खिड़की कोषांग कार्यरत है, जिसमें चुनाव से संबधित सभाओं. रैलियों, प्रचार वाहनों एवं लाउडस्पीकर आदि विभिन्न विभागों की अनुमति एक साथ प्रदान की जा रही है।

 

आवेदन प्रातः 10 बजे से संध्या 05 बजे तक एकल खिड़की में प्रस्तुत किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की अनुमति के लिये आवेदन को कार्यक्रम के न्यूनतम 48 घंटे पूर्व एकल खिड़की कोषांग में जमा कराया जाना अनिवार्य है। आवेदन प्राप्ति के पश्चात् निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये इनकॉर ऐप पर आवेदन को ऑनलाईन दर्ज किया जाता है। यदि कोई आवेदक उपरोक्त समय अवधि के अन्दर आवेदन प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनका आवेदन ऑनलाईन दर्ज करना संभव नहीं है। आवेदन दर्ज होने के पश्चात् सभी सबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों द्वारा आवेदन के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की कार्यवाही की जाती है।

 

 

सभी विभागों से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण-पत्र के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा अंतिम स्वीकृति प्रदान की जाती है तथा आवेदन प्राप्ति के 36 घंटे के अंदर स्वीकृति आदेश की प्रति इनकॉर ऐप पर अपलोड कर दिया जाता है। एकल खिड़की से प्रत्येक दिन प्राप्त एवं निष्पादित आवेदन संबंधी प्रतिवेदन संध्या 5:30 बजे तक विभाग को प्रेषित किया जाता है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment