Bakwas News

माली गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

करपी,अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित माली गांव में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान का नेतृत्व स्वयं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने किया। पिछले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया है।इधर वंशी प्रखंड के सभी आठ पंचायत एवं सेक्टर में शुक्रवार को द्वितीय चरण का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हो गया।शनिवार को समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।

 

वहीं तृतीय चरण का जागरूकता कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। सोमवार 6 जून से लो वीटीआर वाले 38 मतदान केंद्रों पर तृतीय चरण का डोर टू डोर अभियान एकबार फिर नए नए कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्मिक कोषांग के वरीय नोडल सह बीपीआरओ मनीष रंजन ने बताया की तृतीय चरण में अन्य दो चरणों से भिन्न कार्य होंगे वहीं आठो पंचायत में संध्या चौपाल सह नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम भी किया जाएगा।प्रवासी मतदाताओं को मोबाइल माध्यम से बातचीत करने के लिए कंट्रोल रूम भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment