अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला नर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों है, जिसमे सभी शिक्षकों को बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए मतदाता जागरूकता अभियान में भी शामिल किया जा सकता है।
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षक अपने संबंधित विद्यालय के पोषण क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रत्येक बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेंगे, साथ ही उनके अभिभावकों से वार्ता स्थापित कर चुनाव में मतदान की महत्ता को समझाते हुए उनको मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग उपस्थित रहे।