अरवल । लोकसभा चुनाव को लेकर अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं विशेष छापेमारी अभियान के तहत अरवल जिले के रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने बाइक के सहारे शराब लेकर जा रहे दो शराब कारोबारी को 9 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है| इस संबंध में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर सवार होकर दो शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहे हैं इसी बीच छापेमारी की गई जहां रसूलपुरा तीतिरा गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप बाइक के सहारे शराब लेकर जा रहे दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है|
गिरफ्तार शराब कारोबारी शराब लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा था| जहां पुलिस ने घेराबंदी कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही बाइक को भी जाप्त कर लिया गया है | शराब कारोबारी रसूलपुर तीतिरा गांव निवासी विदेशी पासवान ,पिता- भिखर पासवान एवं पिंटू कुमार, पिता- जय पासवान को 9 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार शराब तस्कर को शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है|