Bakwas News

अभाविप ने लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अरवल । छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल जिले के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता जन जागरण अभियान के तहत परिषद के कार्यकर्ता ने शहर के विभिन्न मोहल्ले एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क अभियान एवं ग्राम चौपाल लगाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभियान के माध्यम से नए मतदाता महिला बुजुर्ग अन्य सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए आग्रह किया जा रहा है विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के लोगों को पहले मतदान फिर कोई काम, अरवल जिला के युवा ने ठाना है सत प्रतिशत मतदान करवाना है।

 

मतदान का त्योहार अरवल जिला है तैयार, मेरा वोट मेरा अधिकार के साथ संकल्प कराया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रदेश का समिति सदस्य विकास कुमार ने बताया कि छठे चरण में जहानाबाद के लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है ऐसे में लोकतंत्र के महापर्व में लोगों का भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

 

 

इसके माध्यम से गांव मोहल्ले कस्बे कॉलेज कैंपस के विद्यार्थी युवा किसान नौजवान मजदूर सभी वर्ग के लोगों को अपना मत का प्रयोग करने और मतदान शत प्रतिशत अव्वल करने के लिए आवाहन किया जा रहा है। अभियान में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सहसंयोजक सूरज कुमार , छात्रा प्रमुख संध्या कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य काजल कुमारी ,अमृता कुमारी, अनामिका कुमारी, रितिक कुमार, अविनाश कुमार, अश्विन कुमार, आयुष कुमार, अंकित कुमार आर्यन कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment