ट्रैक्टर पलटने से चालक गंभीर रूप से जख्मी
कलेर,अरवल। शुक्रवार की सुबह सोहसा चंदा रोड पर ट्रैक्टर पलट जाने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया क्योंकि इसके नीचे चालक दबा हुआ था। स्थिति को देखते हुए ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे तथा ट्रैक्टर से दबे हुए चालक को निकालने के लिए कवायद करने लगे। हालांकि कुछ क्षणो बाद चालक को निकाल लिया गया और प्राथमिक इलाज हेतु हेल्थ एवं बैलेंस सेंटर चंदा में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक ग्राम ओझा बीघा गांव का रहने वाला बॉबी कुमार उम्र 18 वर्ष पिता मिथिलेश पासवान के रूप में चिन्हित किया गया है। इस घटना को लेकर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बालू लोडिंग के लिए एक दूसरे ट्रैक्टर से ओवरटेकिंग के दौरान ऐसी घटना घटी है। लोगों ने बताया कि इस सड़क पर ऐसी घटना पहली बार नहीं हुआ है बल्कि अनेकों बार कभी ट्रक तो कभी ट्रैक्टर पलट जाती है। जिसमें कई लोगों को जान भी चली गई है जिसका मुख्य वजह है दिन भर में ज्यादा से ज्यादा बालू का लोडिंग करने की प्रतिस्पर्धा है। इस मामले में सूत्रों ने जानकारी दिया कि बालू घाट प्रबंधन के द्वारा एक चालान में कुछ घंटे का समय निर्धारित होता है। उसी निर्धारित समय में खासकर के ट्रैक्टर के चालक ज्यादा से ज्यादा बालू लोडिंग करना चाहते हैं ताकि दोबारा अतिरिक्त राशि नहीं देना पड़े।