Bakwas News

मनरेगा के कामों में मनमानी का लगा आरोप

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों मनरेगा का कार्य अपने पूरे शबाब पर है,किंतु कई जगहों पर कार्य की गुणवत्ता संदेह के घेरे में है। अधिकारियों के पास इस संबंध में रोज कई शिकायते मिलती है,किंतु करवाई नही होने के कारण अभिकर्ता भी मजे मजे में होते है। मिट्टी कटाई एवं पिंड भराई के कार्यों में भी भारी फर्जीवाड़ा देखने को मिलता है।वहीं फेवर ब्लॉक के कार्यों में भी काफी लूट खसोट मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार बनाए गए प्राकलन के अनुसार फेवर ब्लॉक लगाने के पहले जमीन को अच्छी तरह समतल कर बालू बिछाने के पश्चात ही फेवर ब्लॉक बिछाने है। उसके पश्चात बिछाए गाय फेवर ब्लॉक पर बालू डालना होता है। ताकि फेवर ब्लॉक पूरी तरह से कस जाए। फेवर ब्लॉक के दोनो किनारे को सिमेंटेड इंट्रलौकिंग का कार्य किया जाना होता है। लेकिन ऐसा नही किया जाता है।   जिसके कारण फेवर ब्लॉक लगाने के दो चार दिन बाद ही अधिकांश स्थानों पर लगाए गए फेवर ब्लॉक उखड़ने लगे है। सबसे आश्चर्य जनक बात है की ऐसे कार्यों को अभियंता द्वारा एंबी कैसे बुक कर दिया जाता है। एक पेटी कांट्रेक्टर ने बताया की क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं के स्थल पर गए बगैर अभियंता के द्वारा स्टिमिट भी बना दिया जाता है और एंबी भी बुक कर दिया जाता है।     अभियंता के खास आदमी स्टिमिट एवम एंबी बुक करने के लिय नापी कर लाया जाता है और कार्य पूर्ण हो जाता है।क्योंकि पेटी कांट्रेक्टर भी स्थानीय होते है इसलीय ग्रामीण भी चुप रहने में ही भलाई समझते है। लेकिन ऐसे कार्य यदि एक साल भी स्थल भी दिखते रहे तो काफी है।विभागीय घालमेल के कारण इन कार्यों में कटौती की जाती है जिससे कार्य होने के दौरान ही ऐसे सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है।

जिला पदाधिकारी ने अफसरों के साथ बैठक कर ली अहम फैसला

अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में ईवीएम का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया। इसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के दोनों विधानसभाओं से संबंधित क्षेत्रों के ईवीएम सूची को रेंडमाईजेशन के पश्चात सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को संबंधित सूची उपलब्ध कराई गई।   रेंडमाईज ईवीएम को 02 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ डिस्पैच सेन्टर (खेल भवन, गाँधी मैदान, अरवल) में स्थानांतरित किया जायेगा। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय नोडल एवं नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी अरवल, सहायक रिटर्निंग पदाधिकारी कुर्था के साथ अन्य उपस्थित रहे।

पुलिस ने 1 हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

अरवल जिले के करपी थाने की पुलिस ने एक हथियार के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताई कि अरवल पुलिस को व्हाट्‌सएप्प के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि शम्भु यादव, पिता-सुरेन्द्र यादव, ग्राम-लड़उआ, बाना-करपी, जिला-अरवल ने स्व० चन्देश्वर यादव के नाम से निर्गत लाइसेंसधारी दोनाली बन्दुक को कई वर्षों से छुपाकर रखे हुए है तथा लाईसेंसधारी के पुत्र दिनेश यादव द्वारा हथियार का सत्यापन एवं जमा करने के लिए हथियार का मांग किया जाता है तो शम्भु यादव हथियार नहीं देकर उसी हथियार से दिनेश यादव को जान से मारने की धमकी देता है। प्राप्त सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक, अरवल श्री राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में पु०अ०नि० उमेश राम, थानाध्यक्ष करपी थाना के साथ करपी थाना के कई पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए शम्भु यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।   पूछताछ के क्रम में शम्भु यादव द्वारा बताया गया कि हथियार कृष्णा यादव, पिता-रामप्रसाद यादव, ग्राम-लड़उआ, थाना-करपी के घर में छुपाया हुआ है। उक्त निशानदेही के आधार पर कृष्णा यादव के घर विधिवत छामेपारी कर एक दो नाली बन्दुक, 07 जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा बरामद कर लिया गया। छापेमारी टीम में करपी थानाध्यक्ष उमेश राम, परि०पु०अ०नि० प्रीति कुमारी, परि०पु०अ०नि० रागनी कुमारी, परि०पु०अ०नि० रोहित कुमार, परि०पु०अ०नि० पप्पू कुमार सहित करपी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

तड़बाना में आग लगने से 30 ताड़ के पेड़ जलकर राख

अरवल जिले के मधुश्रवां मेला स्थित तरबाना में भीषण लगी आग दो दर्जन से अधिक ताड के पेड़ जलकर हुआ खाक| जानकारी के मुताबिक जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां मेला स्थित तरबना में एकाएक आग लग गई आग लगने से लगभग 30 तार के पेड़ जलकर खाक हो गया है| इसकी सुचना स्थानीय ग्रामीणों ने मेहंदिया थाने को दिया | सूचना मिलने के उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर चार दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया।   हालांकि कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया |गरीमत यह रहा की आसपास के खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लगने से बच गई| आग का स्थिति इतना भयावा थी कि अपने आप को काबू में ले चुका था लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग कर्मी एवं मेहंदिया थाने के पुलिस के द्वारा आग पर काबू पाया लिया गया| आग कैसे लगी है इसके बारे में जानकारी नहीं प्राप्त हो रहा है|

चुनाव संपन्न करा लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

अरवल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सुपौल जा रहे हैं गोपालगंज पुलिस बल के सिपाही दिग्विजय सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस बल की वाहन सीघबलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहीमा बाजार के पास खड़ी थी तभी पुलिस जवान से भरे तीन को कंटेनर द्वारा पीछे से धक्का मार दिया जिसमें तीन सिपाही की मौत और 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे इस घटना में रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी राजदेव महतो के तीसरे पुत्र सिपाही 290 दिग्विजय सिंह की भी घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि दिग्विजय सिपाही बस में बैठा था तभी कंटेनर है जोरदार ठोकर मार दिया इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन दिग्विजय ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।   हालांकि पुलिस ने कंटेनर को जब्त भी कर लिया है जैसे ही जानकारी इटवा गांव में मिली पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया उनके स्वजन फिलहाल अपने बेटे की शव लाने के लिए गोपालगंज पहुंच चुके हैं ।बताया जाता है कि राजदेव महतो के तीन पुत्र थे और उन तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र दिग्विजय था जो काफी मेहनती और लगनशील था वर्ष 2011 में उनकी सिपाही में नौकरी गोपालगंज पुलिस बल में तैनाती की गई थी। गांव के दो लोग पुलिस बल में एक साथ बहाल हुए थे। साथियों के सूचना के बाद पूरे परिवार वहां पर पहुंच चुके हैं और शव लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है देर रात तक सिपाही दिग्विजय सिंह का शव का इंतजार पूरे गांव के लोग टकटकी निगाह से करते रहें

45 लीटर देसी शराब के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार

अरवल । जिले के करपी पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर आज रविवार को पांच शराब कारोबारियों को 45 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मखमिलपुर मुसहरी, रामापुर मुसहरी, नेवना मुसहरी में एलटीएफ के साथ मिलकर करपी पुलिस ने रविवार को अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाई.   छापेमारी अभियान में नेवना मुसहरी गांव से तेरा तकिया निवासी रामजी यादव ,एकंगरसराय निवासी प्रमोद कुमार, हैबतपुर गांव निवासी मंडल कुमार तथा खजूरी गांव निवासी मंजय मांझी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत मखमिल गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। यहां किंजर निवासी पिंटू मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से कुल मिलाकर 45 लीटर देसी शराब बरामद किया गया तथा 4500 लीटर जावा महुआ भी नष्ट किया गया।

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने बैठक का आयोजन कर लिया अहम फैसला

अरवल । बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की 2024 एवं 25 सत्र की प्रथम कार्यकारिणी समिति बैठक केमिस्ट भवन पटना में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार जिला सचिव मनोज कुमार जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद मुशर्रफ जया एवं कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार शामिल हुए। इस बैठक में केमिस्ट के सर्वांगिक विकास के मुद्दे सहित अन्य बहुत ढेर सारे मुद्दे पर चर्चा किया गया

भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 4 लोग जख्मी

कलेर,अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के मसूदा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष से चार लोग घायल हो गए थे जिसमें अभिषेक कुमार, उसकी मां पुष्पा देवी, बहन अंजली देवी और विवेक कुमार जख्मी हो गया था। वही दूसरे पक्ष से सुरेंदर सिंह व अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर मेहंदिया थाना में दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।   घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया की कई वर्षों से दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर मारपीट हुआ करती है। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी जिसको लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसमें कुछ लोग जेल भी गए थे।   दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पुलिस ने ताजा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से छः लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना पुलिस ने एक पक्ष से अजीत कुमार, राहुल कुमार, सुरेंद्र सिंह वही दूसरे पक्ष से पुष्पा देवी,विवेक कुमार व अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दीवार गिरने से दबकर तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल

कलेर,अरवल। मेहंदिया थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव में कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चे दबकर घायल हो गए।जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में कराया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे कच्ची दीवार की छांव में खेल रहे थे तभी दीवार भर भराकर गिर गया।   इस दौरान घटना स्थल पर खेल रहे अन्य बच्चों ने शोरगुल करते हुए परिजनों को जानकारी दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में कोहराम मच गया और लोग अपने-अपने बच्चों की खोजबीन शुरू करने लगे तथा घटनास्थल पर पहुंचकर गिरे हुए दीवार को हटाना शुरू कर दिया। गंभीर स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से एंबुलेंस की मांग किया। मौके पर आपातकालीन सेवा एंबुलेंस गाड़ी के द्वारा घायल एक बच्चा एवं दो बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में इलाज के लिए भर्ती कराया।     मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि बेकार पड़े कच्ची दीवाल के बगल में कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक वह भरभराकर गिर गया जिसमें अन्य बच्चे भागने में सफल रहे वही तीन दब गए। इस घटना को लेकर कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि रामजी कुमार उम्र 6 वर्ष, लालू कुमारी 8 वर्ष, मीरा कुमारी 10 वर्ष तीनों पिता श्रवण कुमार ग्राम इस्माइलपुर का रहने वाले हैं। हालांकि चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि सभी बच्चों की स्थिति ठीक है। वही उनका कहना था कि सभी बच्चे घबराए हुए थे जिसके चलते परिजनों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था।

5750 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब किया गया नष्ट

अरवल । जिला पदाधिकारी के निर्देश में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग अरवल एवं ए एलटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से बलिदाद नट बिगहा में ड्रोन की सहायता से छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें 5750 लीटर अर्ध निर्मित कच्चा शराब जावा महुआ गुड एवं 4 लीटर चुलाई शराब नष्ट किया गया।