अरवल । जिले के करपी पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर आज रविवार को पांच शराब कारोबारियों को 45 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मखमिलपुर मुसहरी, रामापुर मुसहरी, नेवना मुसहरी में एलटीएफ के साथ मिलकर करपी पुलिस ने रविवार को अहले सुबह छापेमारी अभियान चलाई.
छापेमारी अभियान में नेवना मुसहरी गांव से तेरा तकिया निवासी रामजी यादव ,एकंगरसराय निवासी प्रमोद कुमार, हैबतपुर गांव निवासी मंडल कुमार तथा खजूरी गांव निवासी मंजय मांझी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके उपरांत मखमिल गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। यहां किंजर निवासी पिंटू मांझी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी के पास से कुल मिलाकर 45 लीटर देसी शराब बरामद किया गया तथा 4500 लीटर जावा महुआ भी नष्ट किया गया।