Bakwas News

चुनाव संपन्न करा लौट रहे सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत

अरवल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से सुपौल जा रहे हैं गोपालगंज पुलिस बल के सिपाही दिग्विजय सिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस बल की वाहन सीघबलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहीमा बाजार के पास खड़ी थी तभी पुलिस जवान से भरे तीन को कंटेनर द्वारा पीछे से धक्का मार दिया जिसमें तीन सिपाही की मौत और 14 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे इस घटना में रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी राजदेव महतो के तीसरे पुत्र सिपाही 290 दिग्विजय सिंह की भी घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि दिग्विजय सिपाही बस में बैठा था तभी कंटेनर है जोरदार ठोकर मार दिया इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन दिग्विजय ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

 

हालांकि पुलिस ने कंटेनर को जब्त भी कर लिया है जैसे ही जानकारी इटवा गांव में मिली पूरे गांव में शोक का माहौल कायम हो गया उनके स्वजन फिलहाल अपने बेटे की शव लाने के लिए गोपालगंज पहुंच चुके हैं ।बताया जाता है कि राजदेव महतो के तीन पुत्र थे और उन तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र दिग्विजय था जो काफी मेहनती और लगनशील था वर्ष 2011 में उनकी सिपाही में नौकरी गोपालगंज पुलिस बल में तैनाती की गई थी। गांव के दो लोग पुलिस बल में एक साथ बहाल हुए थे। साथियों के सूचना के बाद पूरे परिवार वहां पर पहुंच चुके हैं और शव लाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है देर रात तक सिपाही दिग्विजय सिंह का शव का इंतजार पूरे गांव के लोग टकटकी निगाह से करते रहें

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment