Bakwas News

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को किया गया ट्रेंड

अरवल । लोकसमा आम निर्वाचन-2024 के तैयारी के क्रम में मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 20अप्रैल से उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल में कराया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि 40 से 50 कर्मी को अलग-अलग कुल 12 कमरे में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी कमरे में साउंड सिस्टम, पंखा, लाईट इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है।   मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा ईवीएम का हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा हेल्प डेस्क, मेडिकल टीम के साथ-साथ फेसिलिटेशन सेन्टर का भी निरीक्षण किया गया। फेसिलिटेशन सेन्टर पर कुल 03 काउंटर बनाये गये है- प्रथम 214-अरवल विधान सभा के लिए, द्वितीय 215-कुर्या विधान सभा के लिए एवं तृतीय अन्य जिला के मतदान कर्मियों के लिए।   इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डमी पोलिंग बुथ का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गृह आरक्षी विभाग के द्वारा आग से बचाव को लेकर सावधानी बरतने का लोगो से किया गया आह्वान

अरवल -आग लगी की बढ़ती घटना को देखते हुए बिहार सरकार बिहार रेलवे सेवा गृह आरक्षी विभाग के द्वारा लोगों को हिदायत बरतने के लिए आह्वान किया गया है जिसमें बताया गया है कि खलिहान को हमेशा गाँव की आबादी एवं फसलों से भी दूर खुले स्थान पर लगायें। थ्रेशर का उपायोग करते समय डीजल इंजन या ट्रैक्टर के साईलेंसर को लम्बे पाईप के द्वारा ऊँचाई पर रखें। थ्रेशर के उपयोग करते समय पास में कम से कम 200 लीटर पानी भरकर अवश्य रखें।   खलिहान के आस-पास छोटी बाल्टियों में रेत या बालू भरकर रखें।रोशनी के लिए सोलर लैम्प, टार्च, इमरजेन्सी लाईट इत्यादि बैटरी वाले यंत्र का ही प्रयोग करें। एक खलिहान से दूसरे खलिहान की दूरी 20 फीट से कम न रखी जाए। खलिहान वैसी जगह लगायी जाएँ जहाँ अग्निशमन वाहन आसानी से पहुँच सके। खलिहान वैसी जगह हो जहाँ जल स्त्रोत नजदीक हो जैसे नदी, तालाब, पईन, बोरिंग। खलिहान में कच्ची फसलों का बड़ा टाल न लगायी जाएँ।   खलिहान के आस-पास अलाव न जलायें, यदि बहुत आवश्यक हो तो पानी भरी बाल्टियाँ अवश्य पास में रखें। बिजली की नंगी तारों के नीचे खलिहान नहीं बनायी जाएँ। खलिहान में पूजा में उपयोग किए जाने वाली वस्तु तथा अगरबत्ती, धूप, दीपक इत्यादी पर नजर रखें, जबतक कि वह पूरी तरह बुझ न जाए। नमी वाले फसलों की थ्रेशिंग न करें। खलिहान के आस-पास किसी भी उत्सव के दौरान आतिशबाजी का प्रयोग न तो स्वयं करें नहीं दूसरे को करने दें। खलिहान सड़कों के किनारे या रेलवे लाईनों के निकट न बनाये। ताकि आग लगी की घटनाओं से बची जा सके।

धूमधाम से मनाया गया बाबू वीर कुंवर सिंह का जयंती

कलेर,अरवल । स्वतंत्रता संग्राम के नायक रहे जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय बलिदाद में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके ओजपूर्ण जीवन चरित्र का स्मरण किया।   मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने उनके वीरतापूर्ण जीवनी के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह का नाम हमेशा उनके साहसिक कार्यों के लिए जाना जाएगा।अंग्रेजों ने उनके बांह में गोली मार दी थी तो उन्होंने उस बांह को काटकर गंगा में फेंक दिया।     उनकी वीरताभरी साहसिक कृत्य आज भी हम लोगों के लिए अनुकरणीय है। उनके जीवनी से हम सभी को विशेष सीख लेनी चाहिए। आज के युवाओं को उनके साहस पराक्रम और वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए। वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसूदा में जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। आयोजित समारोह में विद्यालय परिवार ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।   छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक राहुल कुमार ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह सन 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे। इनको 80 वर्ष के की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए जाना जाता है।मौके पर शिक्षिका कलावती कुमारी, गुंजा कुमारी, मोहम्मद अली, रामानुज कुमार, आकांक्षा सिंह सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में डीजे ऑपरेटर की मौत

कलेर,अरवल । बरात में जा रही डीजे गाड़ी बेलसर लख स्थित सोन नहर पर लगे बैरियर से टकराई जिससे डीजे ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई | मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार लख स्थित सोन नहर पर लगे बैरियर में डीजे गाड़ी टकरा गई जिसके ऊपर में बैठे ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 टीम को दी सूचना के उपरांत डायल 112 की टीम घायल अवस्था में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर लाया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक को मृत्यु घोषित कर दिया |   मृत्यु युवक की पहचान करपी थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी अखिलेश कुमार के पुत्र 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में की गई है| वह अपनी साथियों के साथ डीजे लेकर दाउदनगर की ओर एक बरात में जा रहा था तभी बेलसार लख स्थित नहर रोड पर लगे बैरियर में टकरा जाने से हादसा का शिकार हो गया है|फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनोंको सौंप दिया|इस दुर्घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है|

कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षा विभाग ने 55 शिक्षकों और 10 कर्मचारियों के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

अरवल में एक बार फिर शिक्षकों पर केके पाठक का डंडा चला है। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षा विभाग ने 55 शिक्षकों और 10 कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। विभाग ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है।दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस का पद संभालने के बाद से ही केके पाठक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। उनके फैसलों से कभी-कभी सरकार को भी फजीहत झेलना पड़ता है। एसीएस केके पाठक के आदेश पर लापरवाह शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मियों के खिलाफ भी लगातार एक्शन हो रहे हैं। ताजा मामला अरवल जिले का है, जहां शिक्षा विभाग ने 55 शिक्षकों और 10 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।अरवल की जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि 18 अप्रैल को मध्याह्न भोजन का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देने पर 55 स्कूलों के प्रभारी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश शिक्षा विभाग ने दिया है। हर दिन स्टेट आईवीआरएस के टीम के द्वारा जवाब मांगा जाता है। 18 अप्रैल को 55 शिक्षकों ने कोई जबाब नहीं दिया था।   जिसपर एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है।वहीं, शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर सभी स्कूलों के रोस्टर की जांच का निर्देश दिया था। डीईओ ने 18 मार्च को कई स्कूलों का रोस्टर के अनुसार जांच करने का निर्देश दिया था। इस दौरान 10 कर्मचारी जांच से पूरी तरह से दूर रहे। इस मामले में ज्योत्सना, भूषण, गौतम कुमार, बीआरपी शिवपूजन, राजमणि, विशाल कुमार, अरविंद कुमार, अनुज श्रीवास्तव, शुभम कुमार, श्रवण कुमार, प्रभात कुमार का एक दिन की वेतन पर रोक लगाते हुए उन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से कड़ी चेतावनी दी गई है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कुर्था प्रखंड के पिंजरावों पंचायत का दौरा किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत में मौजूद मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया एवं मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।   अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा आम लोगों से संवाद स्थापित किया गया एवं मतदान के बारे में फीडबैक लेते हुए तथा मतदान की महत्ता को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को अरवल में लोकसभा चुनाव की तिथि एक जून 2024 है।इससे भी अवगत कराया गया एवं उनके द्वारा लोगों से अपील की गई कि एक जून को सभी लोग अवश्य रूप से मतदान करने जाएँ।   जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह से हर पर्व त्यौहार में प्रवासी लोग अपने घर त्यौहार मनाने आते है उसी तरह चुनाव को भी लोकतंत्र का एक महापर्व समझकर मतदान अवश्य करें और अपने अधिकारों का उपयोग अवश्य करें। मतदान आपके और देश के विकास में एक सार्थक भूमिका निभा सकता है, मताधिकार का प्रयोग न केवल एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेवारी है बल्कि यह एक जागरूक नागरिक की पहचान भी है। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के करें।   वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है एवं मतदान पहचान पत्र नहीं बना है, वे अपना मतदान पहचान पत्र यथा शीघ्र बनवायें ताकि वे भी इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। ज्ञात हो कि अरवल जिले का मतदान प्रतिशत 50.6% है अतः लोगों से इसे बढ़ाने हेतु अपील की गई एवं इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने को कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है।     अतः महिलाओं से अनुरोध है कि समाज में अपनी हिस्सेदारी और भूमिका को समझते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा वहाँ उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था के द्वारा भी लोगों से मतदान करने की अपील की गई।

आग लगने से हजारों रूपये मूल्य के गेहूं के फसल जलकर राख

करपी,अरवल । थाना मुख्यालय क्षेत्र के तेरा गांव निवासी किसान अमर सिंह के गेहूं के खेत मे शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की गेहूं फसल जल कर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खेत से अचानक आग ली लपेटे निकलने लगी। ग्रामीणों शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की दी।सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन खेत में आग लगने के कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।   सूचना मिलते हि करपी प्रखंड कार्यालय से अग्निशमन विभाग की गाड़ी तेरा गांव पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस घटना में दो बीघा खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान अमर सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल कटनी की तैयारी मैं ने कर रखी थी। शनिवार को कटनी की शुरुआत करनी थी। इसी बीच यह घटना घट गई ।इस घटना में25000 का नुकसान उठाना पड़ा है। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने जिला प्रशासन क्षति का आकलन करते हुए किसान को अति शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

दर्जनों स्थानों पर आग लगने से मची अफरातफरी

कलेर,अरवल । हिटवे एवं पछुआ हवा के बेग में शुक्रवार को पूरे दिन फायर ब्रिगेड मशीन की सायरन बजता रहा। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावे ग्रामीण पथों पर दमकल कर्मी दौड़ते रहे। पहली घटना सुबह परासी गांव गांव की है। इस मामले में बताया जाता है कि परासी गांव स्थित लक्ष्मण भगत के घर पर आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीणों ने अपने संसाधन से आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गर्मी एवं हवा के बेग में आग पर काबू पाना लोगों के लिए नामुमकिन सिद्ध हो रहा था। तभी स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड मशीन की सूचना दिया उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के तुरंत बाद बाथे गांव स्थित बटन बीघा में आग लगने की घटना की सूचना प्राप्त हुई।   इसी अफरा तफरी के माहौल में दमकल कर्मियों ने मशीन में पानी का स्टोरेज कर घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड के दो मशीन के द्वारा आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन एक सवाल लोगों को जेहन में रह गया है जिसका प्रश्न अनुत्तरित है। ऐसा देखा जा रहा है कि प्रतिदिन अग लगी की घटनाएं घट रही है। आखिर इसके पीछे कौन सा कारण है जिसके चपेट में लोग सर्वस्व नाश कर रहे हैं। आमतौर पर देखा जा रहा है कि मानवीय भूल के चलते अग लगी की घटना घट रही है चाहे वह बिजली की शार्ट सर्किट हो या घर के दिया सलाई के अतिरिक्त लापरवाही इसका मूल कारण है। इस तरह की घटना को लेकर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मोहम्मद मकसूद का कहना है कि क्षेत्र में जितने भी घटनाएं घटी है सभी मानवीय भूल के कारण हुई है।

बालू लदे ओवरलोडेड ट्रैक्टर किया गया जब्त

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेशानुसार अवैध खनन एव परिवहन के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के तहत खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त कारवाई में विगत रात अतौला बाजार के पास छापेमारी में एक ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया। उक्त वाहन को किन्जर थाना में जब्त कर, लगभग 35 हजार रुपए का दण्ड लगाया गया।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में गेहूँ फसल कटनी व प्रयोग की किया गया समीक्षा

अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा आज कुर्था प्रखंड के पिंजरावाँ पंचायत के पिंजरावाँ गाँव में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत पंचायत स्तरीय गेहूँ फसल कटनी व प्रयोग की समीक्षा की गई। इस दौरान उनके द्वारा किसान सत्येन्द्र कुमार के खेत के फसल का निरीक्षण किया गया एवं उनके द्वारा कुछ फसलों की कटाई भी की गई।   इस क्रम में 10×5 मीटर क्षेत्रफल में कटनी की गई, जिसमें औसतन 13.160 किलोग्राम उपज पाया गया। इस अनुसार प्रति हेक्टेयर 26 क्विंटल एवं 03 किलोग्राम फसल उपज अनुमानित किया गया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।