Bakwas News

आग लगने से हजारों रूपये मूल्य के गेहूं के फसल जलकर राख

करपी,अरवल । थाना मुख्यालय क्षेत्र के तेरा गांव निवासी किसान अमर सिंह के गेहूं के खेत मे शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने के कारण हजारों रुपए मूल्य की गेहूं फसल जल कर नष्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर खेत से अचानक आग ली लपेटे निकलने लगी। ग्रामीणों शोर मचाते हुए आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना अग्निशमन विभाग की दी।सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने जुटकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन खेत में आग लगने के कारण ग्रामीणों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

 

सूचना मिलते हि करपी प्रखंड कार्यालय से अग्निशमन विभाग की गाड़ी तेरा गांव पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई। इस घटना में दो बीघा खेत में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान अमर सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल कटनी की तैयारी मैं ने कर रखी थी। शनिवार को कटनी की शुरुआत करनी थी। इसी बीच यह घटना घट गई ।इस घटना में25000 का नुकसान उठाना पड़ा है। जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा ने जिला प्रशासन क्षति का आकलन करते हुए किसान को अति शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment