Bakwas News

6 घंटा विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग हुए परेशान

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तेज चल रही पछुवा हवा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले दो चार दिनों से प्रतिदिन तेज हवा शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। शुक्रवार को 6 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि दिन में अत्यधिक तेज हवा बह रही है। जिसके कारण बिजली के तार आपस में टकराने के फल स्वरुप चिंगारी निकलने लगती है।   इससे किसानों के फसल में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी कुछ घटनाएं देखने को मिली है। जिसके फल स्वरुप यह निर्णय लिया गया है कि जब तक किसानों के खेत से रबी के फसल काटकर दौनी नहीं हो जाता है तब तक अगर तेज हवा दोपहर में चलती है तो विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा की दृष्टिकोण से रोका जाएगा। इसी कारण विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को भी बाधित रही। उन्होंने बताया कि जैसे ही किसानों के रबी फसल कट जाएंगे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी।

जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार का किया आयोजन

अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 11 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, सामुदायिक भवन, दिव्यांगजन, निर्वाचन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।   मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम सवजपुरा निवासी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि आम रास्ते को बिरेन्द्र यादव व उनके परिवार के लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है तथा इस संदर्भ में बोलने पर गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी जाती है. रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। रामपुर बौरम थाना स्थित ग्राम देवी बिगहा निवासी निर्मला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे ससुर देवलखन सिंह व उनके अन्य परिवार द्वारा मारपीट कर बाल खिंचकर घर से बाहर निकाल दिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अलावलपुर निवासी फेकन पासवान व अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव अलावलपुर महादलित टोला में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण प्रस्तावित भूमि पर कराया जा रहा था। असमाजिक तत्वों द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा है, निर्माण कार्य आरम्भ करवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। तदोपरांत जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आज द्वित्तीय अपील प्राधिकार से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गई। द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में आज कुल 03 मामलों की सुनवाई हुई एवं इन मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

बिजली की चिंगारी से आग लगने के कारण पशु चारा जलकर हुआ राख

ट्रांसफार्मर के चिंगारी से लगी भीषण आग 12 बीघा का पुआल जलकर हुआ खाक| स्थानीय प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव स्थित पुल के समीप खलिहान में रखें 12 बीघा पुआल रखा हुआ था, आचानक ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई आग कि लेपटा इतना तेज थी कि अपने आप में काबू में ले लिया था | कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया| आग लगी की सूचना स्थानीय लोगों ने मेहंदिया पुलिस को दी सूचना के उपरांत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीण के मदद से आग पर काबू पाया लिया|   इस आग लगी से जयपुर निवासी किसान रामचंद्र महतो ,नुनु दास, नागेंद्र पंडित ,कैलाश दास का कुल मिलाकर लगभग 12 बीघा का पुआल एवं रवि का भूसा जलकर खाक हो गया है |इस आग लगी से किसान को भारी नुकसान पहुंचा है और जानवर के खिलाने के लिए अब चारा नहीं बच पाया है| इसआग लगी की घटना को लेकर समाजसेवी कुंदन पाठक ने किसानों के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है |

घटनास्थल पर पहुंच घटना की अफसरों ने ली जानकारी

अरवल। जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही ग्राम में घटित अपराधिक घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसमे 6 वर्ष के मासूम बच्चे की जघन्य हत्या एवं ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों के साथ मार पीट की घटना की सूचना दी गई। मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के मद्देनजर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कुर्था, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कुर्था द्वारा स्थल निरीक्षण कर अग्रेत्तर कार्यवाही की गई। मामले की प्रथम दृष्टया छानबीन के उपरांत कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अरवल में मृत्यु हो गई। इस मामले में कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्तों के घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा कारतूस सहित बरामद हुआ है. जिसके आलोक में कानूनन कार्यवाही की जा रही है।अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी स्थल पर जाकर विधि व्यवस्था संबंधी आवश्यक कार्यवाही की गई। कुल 30 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्यवाही की गई है। एवं अग्रेतर कार्यवाही जारी है। मामले की गंभीरता के मद्देनजर बुधवार कि देर रात्रि जिला पदाधिकारी द्वारा दलबल सहित एरिया डोमिनेंस किया गया। उक्त मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त की गई एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से सभी को अवगत कराया गया।   स्पष्ट रूप से बताया गया की दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है। निगरानी स्वी जा रही है। आम जनों से अफवाहों से बचने एवं सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचित करने हेतु अपील की जाती है।

साइकिल चोरी के विवाद में मासूम की हत्या

अरवल में साइकिल चोरी के विवाद में एक 6 साल की मासूम की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उसके कान काटे और फिर पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्चे के परिजनों से बदला लेने के उद्देश्य से इस वारदात का अंजाम दिया है। 20 अप्रैल को बच्चे के घर में शादी थी। हत्या के बाद बच्चे के शव को आरोपी बांसबाड़ी में छिपाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी जय राम शर्मा ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल आरोपी की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।   मामला कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही गांव का है। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव अपने घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर से आधे किमी दूर किसी दूसरे के घर एक तिलक समारोह में चला गया। वहां भी वह बच्चों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने उसे मिठाई खिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी।  

पुलिस ने पइन से एक व्यक्ति का शव किया बरामद

अरवल । वंशी थाना क्षेत्र के छोटकी दनियाला निवासी शिवकुमार मिस्त्री का शव पुलिस ने जमुहार बधार में पइन से बरामद किया। बुधवार को शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना करपी थाने को दी। पुलिस घटनास्थल तक पहुंच युवक का पहचान छोटकी दनियला निवासी शिवकुमार मिस्त्री के रूप में की। इस घटना की सूचना पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया। मृतक के पिता तुलसी मिस्त्री ने बताया कि मंगलवार को घर से करपी बाजार सामान खरीदने गया था।मृतक अपने पैतृक गांव धनियाला में ही ( बढई )लकड़ी का काम करता था।   इस घटना से परिजनों में कोहराममच गया। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हाल है। प्रथम दृष्टांत खाने या किसी तरल पदार्थ में जहर देने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पुलिस कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिएअरवल सदर अस्पताल भेजा दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का असल कारण पता चल पाएगा।

तरबाना में ताड़ की पेड़ों में लगी भीषण आग, 30 पेड़ जलकर खाक

कलेर,अरवल: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रवां मेला के समीप तरबाना में भीषण लगी आग दो दर्जन से अधिक ताड के पेड़ जलकर हुआ खाक | प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मधुश्रवां मेला स्थित तरबना में एकाएक आग लग गई आग लगने से लगभग 30 तार के पेड़ जलकर खाक हो गया है| इसकी सुचना स्थानीय ग्रामीणों ने मेहंदिया थाने को दिया |   सूचना मिलने के उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर चार दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर बुलाकर आग पर काबू पाया गया| हालांकि कुछ देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया |गरीमत यह रहा की आसपास के खेत में लगे गेहूं के फसल में आग लगने से बच गई| आग का स्थिति इतना भयावा थी कि अपने आप को काबू में ले चुका था लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग कर्मी एवं मेहंदिया थाने के पुलिस के द्वारा आग पर काबू पाया लिया गया| आग कैसे लगी है इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हो सका है|

डायल 112 की मदद से सकुशल घर पहुंची गुमशुदा मासूम

भुली भटकी एक छोटी सी मासूम बच्ची को डायल 112 के टीम ने घर पहुंचाया | जानकारी के मुताबिक जिले के मेहंदिया बाजार में एक छोटी सी मासूम बच्ची भटक रही थी जिससे स्थानीय लोगों ने 112 टीम को सूचना दिया ।   सूचना के उपरांत मौके पर पहुंच कर मासूम बच्ची को अपने साथ घर लेकर गई परिजनों को सौंप दिया,6 वर्षीय मासूम बच्ची की पहचान मसूदा निवासी धनंजय कुमार की पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में की गई| मेहंदिया थाने में स्थापित डायल 112 की टीम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है| इमरजेंसी सेवा के अलावे विभिन्न कार्यों में तत्परता के साथ कार्य कर रही है|

कूड़ा कचरा में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

कूड़ा- कचरा में लगी आग अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू |मिली जानकारी के अनुसार जिले के मेहंदिया बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 139 किनारे ढेर सारे कूड़ा कचरा फेंका हुआ था जहां सामाजिक तत्वों के लोगों ने उस कूड़ा कचरा में आग लगा दी पछुआ हवा के कारण आग कि लेपटा इतना तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था |   हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने का भरपूर कोशिश कर रहे थे, आगलगी कि सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को दी | सूचना के उपरांत अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया | यदि समय पर अग्निशमन गाड़ी नहीं पहुंचती तो ट्रांसफार्मर के अलावे गेहूं के खेत में भी आग लग सकता था,लोगों को काफी नुकसान भी पहुंच सकता था | लेकिन मेहंदिया थाने में स्थापित अग्निशामक विभाग की गाड़ी सही समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया , और बड़ीं आगलगी की घटना होने से बचा लिया।

सरौती में आग लगने से कई किसानों के फसल जलकर राख

अरवल । प्रखंड के ग्राम सरौती में आग लगने से कई किसानों के फसल जलकर राख हो गया घटाना की जानकारी मिलने पर अरवल विधायक कॉ महानंद सिंह पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं किसानों के दर्द को समझते हुए सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि किसानों को हर संभव मदद कराया जायेगा। इस अवसर पर भाकपा माले नेता राहुल कुमार युवा नेता नीतीश कुमार एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।