Bakwas News

पुलिस ने पइन से एक व्यक्ति का शव किया बरामद

अरवल । वंशी थाना क्षेत्र के छोटकी दनियाला निवासी शिवकुमार मिस्त्री का शव पुलिस ने जमुहार बधार में पइन से बरामद किया। बुधवार को शव को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना करपी थाने को दी। पुलिस घटनास्थल तक पहुंच युवक का पहचान छोटकी दनियला निवासी शिवकुमार मिस्त्री के रूप में की। इस घटना की सूचना पुलिस के द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया। मृतक के पिता तुलसी मिस्त्री ने बताया कि मंगलवार को घर से करपी बाजार सामान खरीदने गया था।मृतक अपने पैतृक गांव धनियाला में ही ( बढई )लकड़ी का काम करता था।

 

इस घटना से परिजनों में कोहराममच गया। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हाल है। प्रथम दृष्टांत खाने या किसी तरल पदार्थ में जहर देने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पुलिस कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिएअरवल सदर अस्पताल भेजा दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का असल कारण पता चल पाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment