अरवल में साइकिल चोरी के विवाद में एक 6 साल की मासूम की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उसके कान काटे और फिर पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बच्चे के परिजनों से बदला लेने के उद्देश्य से इस वारदात का अंजाम दिया है। 20 अप्रैल को बच्चे के घर में शादी थी। हत्या के बाद बच्चे के शव को आरोपी बांसबाड़ी में छिपाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में चारों को पुलिस के हवाले कर दिया। इलाज के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी जय राम शर्मा ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल आरोपी की इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मामला कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही गांव का है। बताया जा रहा है कि बच्चा गांव अपने घर में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर से आधे किमी दूर किसी दूसरे के घर एक तिलक समारोह में चला गया। वहां भी वह बच्चों के साथ खेलने लगा। इसी दौरान आरोपियों ने उसे मिठाई खिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी।