अरवल। जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के पिरही ग्राम में घटित अपराधिक घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जिसमे 6 वर्ष के मासूम बच्चे की जघन्य हत्या एवं ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों के साथ मार पीट की घटना की सूचना दी गई। मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता के मद्देनजर प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कुर्था, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी कुर्था द्वारा स्थल निरीक्षण कर अग्रेत्तर कार्यवाही की गई। मामले की प्रथम दृष्टया छानबीन के उपरांत कुल 04 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। इसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल अरवल में मृत्यु हो गई। इस मामले में कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्तों के घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा कारतूस सहित बरामद हुआ है. जिसके आलोक में कानूनन कार्यवाही की जा रही है।अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी स्थल पर जाकर विधि व्यवस्था संबंधी आवश्यक कार्यवाही की गई। कुल 30 व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्यवाही की गई है। एवं अग्रेतर कार्यवाही जारी है। मामले की गंभीरता के मद्देनजर बुधवार कि देर रात्रि जिला पदाधिकारी द्वारा दलबल सहित एरिया डोमिनेंस किया गया। उक्त मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से प्राप्त की गई एवं प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से सभी को अवगत कराया गया।
स्पष्ट रूप से बताया गया की दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। स्थल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थिति शांतिपूर्ण एवं सामान्य है। निगरानी स्वी जा रही है। आम जनों से अफवाहों से बचने एवं सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के संबंध में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचित करने हेतु अपील की जाती है।