अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 11 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, सामुदायिक भवन, दिव्यांगजन, निर्वाचन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम सवजपुरा निवासी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि आम रास्ते को बिरेन्द्र यादव व उनके परिवार के लोगों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है तथा इस संदर्भ में बोलने पर गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी जाती है. रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने तथा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। रामपुर बौरम थाना स्थित ग्राम देवी बिगहा निवासी निर्मला देवी द्वारा बताया गया कि मेरे ससुर देवलखन सिंह व उनके अन्य परिवार द्वारा मारपीट कर बाल खिंचकर घर से बाहर निकाल दिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम अलावलपुर निवासी फेकन पासवान व अन्य लोगों द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव अलावलपुर महादलित टोला में सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण प्रस्तावित भूमि पर कराया जा रहा था। असमाजिक तत्वों द्वारा सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा है, निर्माण कार्य आरम्भ करवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार जाँच करते हुए निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। तदोपरांत जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आज द्वित्तीय अपील प्राधिकार से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की गई। द्वितीय अपीलीय प्राधिकार में आज कुल 03 मामलों की सुनवाई हुई एवं इन मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।