Bakwas News

6 घंटा विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग हुए परेशान

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तेज चल रही पछुवा हवा के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। पिछले दो चार दिनों से प्रतिदिन तेज हवा शुरू होते ही विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। शुक्रवार को 6 घंटे से अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इस संबंध में पूछे जाने पर कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि दिन में अत्यधिक तेज हवा बह रही है। जिसके कारण बिजली के तार आपस में टकराने के फल स्वरुप चिंगारी निकलने लगती है।

 

इससे किसानों के फसल में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी कुछ घटनाएं देखने को मिली है। जिसके फल स्वरुप यह निर्णय लिया गया है कि जब तक किसानों के खेत से रबी के फसल काटकर दौनी नहीं हो जाता है तब तक अगर तेज हवा दोपहर में चलती है तो विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा की दृष्टिकोण से रोका जाएगा। इसी कारण विद्युत आपूर्ति शुक्रवार को भी बाधित रही। उन्होंने बताया कि जैसे ही किसानों के रबी फसल कट जाएंगे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment