Bakwas News

डायल 112 की मदद से सकुशल घर पहुंची गुमशुदा मासूम

भुली भटकी एक छोटी सी मासूम बच्ची को डायल 112 के टीम ने घर पहुंचाया | जानकारी के मुताबिक जिले के मेहंदिया बाजार में एक छोटी सी मासूम बच्ची भटक रही थी जिससे स्थानीय लोगों ने 112 टीम को सूचना दिया ।

 

सूचना के उपरांत मौके पर पहुंच कर मासूम बच्ची को अपने साथ घर लेकर गई परिजनों को सौंप दिया,6 वर्षीय मासूम बच्ची की पहचान मसूदा निवासी धनंजय कुमार की पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में की गई| मेहंदिया थाने में स्थापित डायल 112 की टीम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है| इमरजेंसी सेवा के अलावे विभिन्न कार्यों में तत्परता के साथ कार्य कर रही है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment