Bakwas News

मेनू Close
Close

कूड़ा कचरा में लगी आग पर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू

कूड़ा- कचरा में लगी आग अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने आग पर पाया काबू |मिली जानकारी के अनुसार जिले के मेहंदिया बाजार स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 139 किनारे ढेर सारे कूड़ा कचरा फेंका हुआ था जहां सामाजिक तत्वों के लोगों ने उस कूड़ा कचरा में आग लगा दी पछुआ हवा के कारण आग कि लेपटा इतना तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था |

 

हालांकि स्थानीय लोग अपने स्तर से आग बुझाने का भरपूर कोशिश कर रहे थे, आगलगी कि सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशामक विभाग को दी | सूचना के उपरांत अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया | यदि समय पर अग्निशमन गाड़ी नहीं पहुंचती तो ट्रांसफार्मर के अलावे गेहूं के खेत में भी आग लग सकता था,लोगों को काफी नुकसान भी पहुंच सकता था | लेकिन मेहंदिया थाने में स्थापित अग्निशामक विभाग की गाड़ी सही समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया , और बड़ीं आगलगी की घटना होने से बचा लिया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment