कुर्था,अरवल। कुर्था पुलिस अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी सुबह कुर्था थाना क्षेत्र के पैनाठी गांव में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर कुर्था थाना की पुलिस एवं एएलटीएफ के सहयोग से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के क्रम में पैनाठी गांव निवासी रंजय मांझी के घर से 8 लीटर,श्यामबली मांझी के घर से 10 लीटर एवं कृष्णा मांझी के घर से 5 लीटर कुल मिलाकर 23 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद की गयी।
इस बाबत तीनों शराब विक्रेताओं के खिलाफ कुर्था थाना में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कई शराब बेचने वाले पुलिस के आने की सूचना पाते ही अपने-अपने घरों में रखे गए शराब को इधर-उधर छुपा दिया और भाग खड़े हुए। जहां इस तरह लगातार कुर्था पुलिस के इस अभियान से अवैध रूप से नशे का कारोबार में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस की इस कारवाई का ग्रामीणों ने स्वागत किया है। छापेमारी अभियान में प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप रजक,थाना के सशस्त्र बल एवं सैप के जवान शामिल थे।