Bakwas News

दिवंगत सिपाही के आश्रित को दिया गया अनुग्रह राशि का चेक

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा गोपालगंज में कार्यरत शहीद सिपाही/290 दिग्ग्वजय कुमार, पिता राजदेव सिन्हा, ग्राम इंटवाँ, पो० रामपुर चौरम, थाना रामपुर चौरम्, प्रखण्ड अरवल, जिला-अरवल के आश्रितों से मुलाकात की गई एवं सहानुभूति प्रकट की गई।शहीद सिपाही की मृत्यु गोपालगंज जिला से निर्वाचन ड्यूटी हेतु सुपौल जाने के क्रम में हो गई थी।   शहीद सिपाही को मिलने वाले अनुग्रह राशि के अंतर्गत 15 लाख रूपये की स्वीकृति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, बिहार सरकार के द्वारा प्रदान की गई थी जिसका हस्तांतरण आज ही शहीद सिपाही के आश्रित के बैंक खाता में कर दी गई है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा शहीद सिपाही के आश्रितों को सांत्वना दी गई साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन अरवल आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

व्यय प्रेक्षक रवि कुमार -36 जहानाबाद की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । व्यय प्रेक्षक, रवि कुमार 36-जहानाबाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष अस्वल में व्यय अनुश्रवण कोषाग की प्रथम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यय अनुश्रवण विभिन्न समूहों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान उनके द्वारा कोषांग के विभिन्न कार्यों का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश संबंधित कोषांग के अंतर्गत गठित समूहो, वर्गों को दिया गया।   उनके द्वारा कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी को निर्देशित किया गया कि जिस क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करें उस क्षेत्र का वीडियोग्राफी व फोटो अच्छे ढंग से संकलित करें ताकि व्यय की गणना एवं समीक्षा बेहतर तरीके से की जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा बैंक के प्रतिनिधियों एवं आयकर विभाग को समन्वय स्थापित कर कोषांग से जुड़े कार्यों को निष्पादित करने के लिए निदेशित किया गया।     इस क्रम में उनके द्वारा कोषाग से जुड़े एस एस टी एवं एफ एस टी को भी जरूरी निदेश दिया गया। उनके द्वारा मद्यनिषेध व उत्पाद से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया गया एवं पिछले लोकसभा चुनाव से संबंधित डाटा का आकलन करते हुए जरूरी निदेश दिया गया। उनके द्वारा जिले में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट के बारे में भी समीक्षा की गई एवं बताया गया कि जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में और वृद्धि की जा सकती है।   इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

चोरों ने बंद पड़े घर में की चोरी

करपी,अरवल । स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र साव के बंद पड़े मकान को चोरों ने मंगलवार की रात तीस हजार रुपए नगद, सोने चांदी के जेवर, कपड़ा यहां तक की खाद्य सामग्री भी लेकर कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब गृह स्वामी वापस अपने घर लौटे तो चोरी की जानकारी मिली।   इन्होंने इस संबंध में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र साव का ससुराल करपी में ही है। उनके ससुर बीमार रहते थे। पत्नी के साथ सभी परिवार रात्रि के समय ससुराल में सोने चले जाते थे तथा सुबह में वापस लौटकर घर पहुंचते थे।     इसी बीच रात्रि के समय चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही गहन अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। गया एवं अरवल से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में लिफ्त चोरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया

करपी,अरवल । थाना क्षेत्र के अजीत कुमार नामक युवक ने अपनी चचेरी भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता भाभी के द्वारा करपी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने पड़ोसी महिला के साथ भाभी का रिश्ता बनकर रहता था।   पीड़िता के पति चालक का काम करते हैं। घर में अकेला देख आरोपी मकान में प्रवेश कर गया तथा भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बेटा के द्वारा शोरगुल मचाए जाने के बाद युवक मकान से निकलकर भाग खड़ा हुआ। पीड़िता ने करपी थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया।

सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति का ईलाज के दौरान मौत

कुर्था,अरवल । बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए ब्यक्ति की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किंजर थाना क्षेत्र के हेलालपुर गांव निवासी 45 वर्षीय देवनंदन चौधरी बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी सुरेन्द्र यादव के नामांकन में शामिल होने जा रहे थे।इसी क्रम में कुर्था थानाक्षेत्र स्थित मोतेपुर धमौल मोड़ के पास बाईक से अनियंत्रित होकर गिर पड़े जिसके बाद उन्हें किंजर निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज के लिए ले जाया गया उसके बाद स्थिति नाजुक होते देख परिजनों द्वारा उन्हें पीएमसीएच पटना ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई इसके बाद वहां स्थानीय पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया इसके बाद शव को हेलालपुर गांव लाया गया जहाँ परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।   हालांकि, सूचना मिलते हीं मुखिया प्रतिनिधि सर्वेश कुमार हेलालपुर गांव पहुंचे और मृतक के दाह संस्कार हेतु तीन हजार रुपये देकर आर्थिक सहयोग दी जिसके बाद दाह संस्कार किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है और नहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी दी गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को शव आने के बाद जानकारी दी गई है। बताया गया कि पीएमसीएच में फर्द बयान दिया गया है उन्होंने कहा कि वहां से कागज आने के आधार पर जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न स्थानों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अरवल जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र के हरेक प्रखंड में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी आलोक में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कुर्था डॉ जियाउल हक ने सीडीपीओ शिप्रा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ अहले सुबह ही निघवां पंचायत के निघवां, नसिरना, लालाचक,बालापर गांव पहुंचे। जहाँ गली खलिहान में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए प्रेरित किया। एवं मतदाता जागरूकता नारा ‘एक दो एक दो एक जून को वोट दो,कुर्था ने ठाना है।   मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर जैसे नारे बीडीओ डॉ जियाउल हक को स्वयं लगाते देख कई ग्रामीण आकर्षित होकर साथ साथ पूरे गांव में घूमने लगे और पीछे पीछे वे भी नारे लगाने लगे। इस मौके पर ग्रामीणों को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमर नाथ,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार,महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं कर्मी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में नामांकन शुरू

अरवल । लोकसभा चुनाव को लेकर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अरवल जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अरवल जिले का दोनों विधानसभा क्षेत्र कुर्था और अरवल आता है नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गए हैं और 14 मई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 1 जून को मतदान होनी है और 4 जून को मतगणना होगी।   अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 70 हजार 818 मतदाता हैं जिसमें से 1 लाख चालीस हजार 920 पुरुष मतदाता और 1 लाख 29 हजार 897 महिला मतदाता है।   कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 59 हजार 736 मतदाता है जिसमें से पुरुष मतदाता 1 लाख 35 हजार 47 और महिला मतदाता 1 लाख 24 हजार 687 हैं।जो कुल मिलाकर जिले में 5 लाख 30 हजार 554 मतदाता है।   जिसमें से एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है। जिलाधिकारी ने जिले के युवा वोटरों की भी लिस्ट जारी की है जिसमें 9379 युवा वोटर है जिसमें 5687 पुरुष और 3691 महिला मतदाता शामिल है।   अरवल विधानसभा में 274 मतदान केंद्र है तो वहीं कुर्था विधानसभा में 284 जो कुल मिलाकर 558 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिला प्रशासन और पुलिस के तरफ से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जाने को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं।

एएनएम कॉलेज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल। सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक लैंप लाइटिंग, कैपिंग सेरेमनी तथा ओथ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण प्रसाद, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अरबिंद कुमार एएनएम स्कूल के प्राचार्य सोनी कुमारी शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वल कर किया।   इस अवसर पर एएनएम कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत प्रस्तुत कर शमा बांध दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि नर्सिंग ऐसा पेशा है जिसमें निस्वार्थ भाव से सेवा करना निहित है। समाज के लिए चिकित्सा कर्मी एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं रोगियों की सेवा और उनकी देखभाल करना स्वास्थ्य सेवा में प्राथमिकता होती है।     सी एस ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया कहा जहां कार्य करें वहां मिशाल कायम करें डाक्टर को भगवान का दर्जा दिलाने में नर्स एवं एएनएम का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस पवित्र पेशे को ईमानदारी से किया जाए तो निश्चित ही सभी चिकित्सा कर्मी आज के युग के भगवान कहे जा सकते हैं। इस दौरान 54 छात्राओं को कैपिंग सिरेमनी किया गया और उन्हें शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में वरीय लिपिक राजू ओझा, ट्विटर और छात्राएं उपस्थित हुई।

हज यात्रा करने जाने वाले लोगो को किया गया टीकाकरण

अरवल। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण प्रसाद ने कहा कि हज यात्रा के लिए 7 लोंगो ने आवेदन दिया था जिसमें तीन लोंग दूसरे जिला में टीका लगवा लिए।   शेष बचे चार लोंगो का सदर अस्पताल में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कलेर के तवरेज टेलर उम्र 64 वर्ष और आसमा खातून उम्र 58 वर्ष, कुर्था प्रखंड के पैनाठी निवासी मो शमीम अहमद और रुखसाना परवीन उम्र 57 वर्ष को इनफ्लूएंजा और पोलियो का टीकाकरण किया गया।

डीएम – एसपी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ किया बैठक

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव की संवदेनशीलता बढ़ गई है।   इसलिए अपने दायित्वों एवं जिम्मेवारियों का निर्वहन अच्छे ढंग से करें ताकि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके। उनके द्वारा निदेशित किया गया कि वैसे क्षेत्र जहाँ मतदान करने में लोगों को भय का सामना करना पड़ रहा है या किसी तरह का दबाव अनुभव कर रहे है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए योजना बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही पुलिस पदाधिकारी के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते एवं लोगों से चर्चा स्थापित कर भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।     उन्होंने बताया कि अभी मतदान होने में लगभग तीन सप्ताह का समय है इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी साथ में अपने उपावंटित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे एवं सभी प्रकार की स्थितियों का जायजा लेते हुए मतदान कार्य को सही ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान वे मतदान केन्द्रों के आधारभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, छायादार जगह एवं रास्ते का अवलोकन करेंगे तथा उनको संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ठीक करना सुनिश्चि करेंगे।   उनके द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार के विलम्ब का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरी कार्य योजना अपने संबंधित समूह के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ तैयार कर लें। मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए हर छोटी से छोटी बातों को नोट करें एवं योजना बनाकर उसे संपादित करें।   अगर किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न होती है तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट करें। भ्रमण के दौरान लोगों से चर्चा स्थापित करते हुए उनको मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे साथ ही प्रवासी लोगों को घर बुलाकर मतदान के लिए भी जागरूक करेंगे। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ अन्य मौजूद रहे।