Bakwas News

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विभिन्न स्थानों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अरवल जिला प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र के हरेक प्रखंड में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी आलोक में गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी कुर्था डॉ जियाउल हक ने सीडीपीओ शिप्रा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ अहले सुबह ही निघवां पंचायत के निघवां, नसिरना, लालाचक,बालापर गांव पहुंचे। जहाँ गली खलिहान में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर मतदान के लिए प्रेरित किया। एवं मतदाता जागरूकता नारा ‘एक दो एक दो एक जून को वोट दो,कुर्था ने ठाना है।

 

मतदान प्रतिशत बढ़ाना है,सब काम छोड़कर एक जून को वोट कर जैसे नारे बीडीओ डॉ जियाउल हक को स्वयं लगाते देख कई ग्रामीण आकर्षित होकर साथ साथ पूरे गांव में घूमने लगे और पीछे पीछे वे भी नारे लगाने लगे। इस मौके पर ग्रामीणों को लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर ग्रामीण विकास पदाधिकारी अमर नाथ,स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार,महिला पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी एवं कर्मी मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment