Bakwas News

दिवंगत सिपाही के आश्रित को दिया गया अनुग्रह राशि का चेक

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह द्वारा गोपालगंज में कार्यरत शहीद सिपाही/290 दिग्ग्वजय कुमार, पिता राजदेव सिन्हा, ग्राम इंटवाँ, पो० रामपुर चौरम, थाना रामपुर चौरम्, प्रखण्ड अरवल, जिला-अरवल के आश्रितों से मुलाकात की गई एवं सहानुभूति प्रकट की गई।शहीद सिपाही की मृत्यु गोपालगंज जिला से निर्वाचन ड्यूटी हेतु सुपौल जाने के क्रम में हो गई थी।

 

शहीद सिपाही को मिलने वाले अनुग्रह राशि के अंतर्गत 15 लाख रूपये की स्वीकृति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, बिहार सरकार के द्वारा प्रदान की गई थी जिसका हस्तांतरण आज ही शहीद सिपाही के आश्रित के बैंक खाता में कर दी गई है। इस क्रम में जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा शहीद सिपाही के आश्रितों को सांत्वना दी गई साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन अरवल आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment