Bakwas News

व्यय प्रेक्षक रवि कुमार -36 जहानाबाद की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अरवल । व्यय प्रेक्षक, रवि कुमार 36-जहानाबाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष अस्वल में व्यय अनुश्रवण कोषाग की प्रथम समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यय अनुश्रवण विभिन्न समूहों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान उनके द्वारा कोषांग के विभिन्न कार्यों का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश संबंधित कोषांग के अंतर्गत गठित समूहो, वर्गों को दिया गया।

 

उनके द्वारा कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी को निर्देशित किया गया कि जिस क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करें उस क्षेत्र का वीडियोग्राफी व फोटो अच्छे ढंग से संकलित करें ताकि व्यय की गणना एवं समीक्षा बेहतर तरीके से की जा सके। इसके साथ ही उनके द्वारा बैंक के प्रतिनिधियों एवं आयकर विभाग को समन्वय स्थापित कर कोषांग से जुड़े कार्यों को निष्पादित करने के लिए निदेशित किया गया।

 

 

इस क्रम में उनके द्वारा कोषाग से जुड़े एस एस टी एवं एफ एस टी को भी जरूरी निदेश दिया गया। उनके द्वारा मद्यनिषेध व उत्पाद से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया गया एवं पिछले लोकसभा चुनाव से संबंधित डाटा का आकलन करते हुए जरूरी निदेश दिया गया। उनके द्वारा जिले में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनाये गये चेक पोस्ट के बारे में भी समीक्षा की गई एवं बताया गया कि जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में और वृद्धि की जा सकती है।

 

इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment