अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारियों, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को स्वीप गतिविधि कराने का निदेश दिया गया। प्रवासी व्यक्तियों को प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष से कॉल कर मतदान करने हेतु आमंत्रित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को फॉर्म 12डी वितरित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण का निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया। थाने की गाडी एवं चौकीदार के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।