Bakwas News

बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चुनाव ड्यूटी से लौट रहे आधा दर्जन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी

कलेर,अरवल । समस्तीपुर से चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे रोहतास जिला पुलिस बस गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर एक दर्जन से अधिक लोग घायल| जानकारी के मुताबिक अरवल जिले के मेहंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पंजाबी होटलल के समीप अज्ञात वाहन ने पुलिस गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी |   पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया जाता है कि समस्तीपुर से चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करा कर वापस रोहतास जिला लौट रही पुलिस बस गाड़ी में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई| घायल की सूचना के उपरांत डायल112 टीम एवं मेहंदिया थाने के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर लाई जहाँ सभी का इलाज जारी है | इधर सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी घायल पुलिसकर्मी का हाल-चाल जानने में जुटी हुई है|

लोकसभा चुनाव को ले जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

अरवल । अरवल जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान में जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं | गांव -गांव में रैली निकालकर, नारे लगाकर मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए जागरूक कर रही है।जीविका घर-घर दस्तक अभियान चला रही हैं, इसके माध्यम से घर -घर जाकर मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया जा रहा है, उन्हें वोट देने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया जा रहा है और मतदाताओं को उन्हें बूथ की जानकारी दी जा रही है। जीविका दीदियां गांव की गली-गली घुम कर रैली के माध्यम से नारे लगाकर “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, “सब काम छोड़कर एक जुन को वोट कर”, “नहीं चलेगा कोई बहाना , वोट डालेंगे दादा नाना”, “वोट देकर आयेंगे, लिट्टी चोखा खायेंगे” नारे लगाकर जन-जन तक मतदान के महत्व को बता रही है।   जिले में सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां अपने जीविका समूहों के बैठकों में जीविका दीदियां अपने हाथों में वोटर जागरूक मेहंदी से स्लोगन लिख कर, रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हर प्रखंड में जीविका दीदियाँ द्वारा संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों को लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है और एक जून को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है | मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियाँ रात्री में कैंडल मार्च निकाल कर रात्री में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं।

डीएसपी के द्वारा चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर  अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देशानुसार डीएसपी कृति कमल के नेतृत्व में सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय के समीप मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया |   इस मौके पर डीएसपी ने गांव के घर -घर में घूम कर लोगों को बताया कि एक वोट बहुत हीं महत्वपूर्ण है। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 1 जून को सत प्रतिशत मतदान करें| इस मौके पर रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटु कुमार मौजूद थे|

रामपुर चौरम पुलिस ने 9 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल । अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत रामपुर चौरम थाने के पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 9 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली दौर गाँव में एक शराब तस्कर द्वारा शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके विरुद्ध छापेमारी कर 9 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है ।   गिरफ्तार तस्कर राजेश कुमार पिता अवधेश सिंह जो दौर गांव का रहने वाला बताया जाता है | शराब तस्कर के खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष ने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है|

रेस्टोरेंट में की गई छापा मारी, 2 लड़की और 4 लड़के गिरफ्तार

अरवल । लोकसभा चुनाव को लेकर अरवल जिले में पुलिस सख्त है इसी कड़ी में सदर थाना क्षेत्र के एनएच 139 बैदाराबाद मधुर मिलन रेस्टोरेंट हाउस एंड मैरिज हॉल में सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर दो लड़की एवं चार युवक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के बाद सभी को सदर थाना लाया गया जहां पर पूरी मामले की जांच की गई जांच के बाद महिला थाना में मधुर मिलन मैरिज हॉल के मालिक कुंदन कुमार सहित पांच युवक पर देह व्यापार के मामले में नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है|   सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि बैदाराबाद मधु मिलन रेस्टोरेंट हाउस एंड मैरिज हॉल में से चार लड़का दो लड़की बरामदगी के मामले में महिला थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है| जानकारी के मुताबिक मधुर मिलन मैरिज हॉल के मालिक कुंदन मध्य निषेध के कांड में पूर्व से फरार चल रहा है पुलिस टीम कुंदन के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई थी छपेमारी के दौरान मधुर मिलन मैरिज हॉल से लड़का लड़की को बरामद की गई थी प्राथमिक की दर्ज के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है |

सरौती गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का किया प्रदर्शन

अरवल जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौती गांव के ग्रामीणों ने चुनाव आते ही वोट का बहिष्कार प्रदर्शन किया। विकास की रौशनी से कोसों दूर है| सरौती गांव में सड़क के निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं का बैनर टाकर विरोध प्रदर्शन कर नेताओं का बहिष्कार करने का फैसला लिया है|ग्रामीणों का कहना है कि विकास की रौशनी से यह गांव काफी पिछड़ा हुआ है।   इस गांव को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया है ग्रामीणों में नाराजगी है। लेकिन संसद के द्वारा चुनाव के समय अपना काम निकालने के बड़े- बड़े वादे किये, लेकिन अपने किये गये वादे पर एक खरा नहीं उतरे। ग्रामीणों ने यह भी कहा जहां सरकार आज चौमुखी विकास की बात करती है। उन्होंने कहा हम सब ग्रामीणों ने निर्णय लिया है। विकास नहीं तो वोट नहीं के मार्ग पर चल कर नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा।

चौकीदार की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

कलेर,अरवल :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव निवासी माणिक किशोर पसवान जो लंबे समय से बीमार चल रहे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के उसरी गांव निवासी माणिक किशोर पासवान जो मेहंदिया थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जो शुक्रवार की पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है|   मौत की सूचना पाकर उनके घर उसरी पहुंचकर मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने परिजन से मिलकर संवेदना प्रकट किया | थाना अध्यक्ष ने बताया कि माणिक किशोर पासवान काफी सच्चे और ईमानदार चौकीदार थे , ड्यूटी के प्रति संवेदनशील रहते थे | मौत को लेकर मर्माहत हूं | पूरे पुलिस परिवार की संवेदना मृतक के परिवार के प्रति है| मौत को लेकर गांव के अलावे पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है|

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के वालिदाद में दहेज के लिए विवाहित की हत्या किए जाने किए जाने का मामला सामने आया है| जानकारी के मुताबिक वालिदाद गांव निवासी धनंजय दास उर्फ भुवर दास द्वारा अपनी पत्नी गायत्री देवी की कथित तौर पर दहेज को लेकर हत्या कर दी गई है।   इस संबंध में मृतका की भाभी प्रमिला देवी के द्वारा मेहंदिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है| मृतका का पति धनंजय दास उर्फ भुवर दास के द्वारा अपने पत्नी को जहर पिलाकर हत्या कर जला दिया गया है सूचना के उपरांत मेहंदिया थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तख्तिस में जुटी हुई है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने जिस्मफरोशी के घिनौने कारोबार का किया खुलासा

अरवल पुलिस ने जिस्मफरोशी के घिनौने कारोबार का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दो लड़कियों के साथ चार लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सदर थानाक्षेत्र के एनएच 139 पर बैदाराबाद स्थित मधुर मिलन रेस्टोरेंट हाउस एंड मैरिज हॉल में सदर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है।   दरअसल, सदर थाना की पुलिस शराब मामले में फरार चल रहे मधुर मिलन रेस्टोरेंट हाउस एंड मैरिज हॉल के मालिक कुंदन कुमार को गिरफ्तार करने मैरिज हॉल में छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने एक कमरे का दरवाजा खोला तो दंग रह गई। मैरिज हॉल में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था। पुलिस टीम ने मैरिज हॉल से दो लड़कियों के साथ चार लड़कों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।   गिरफ्तारी के बाद सभी को सदर थाना लाया गया। जहां मामले की जांच की गई। जांच के बाद महिला थाना में मधुर मिलन मैरिज हॉल के मालिक कुंदन कुमार समेत पांच युवकों पर देह व्यापार के मामले में नामजद प्राथमिकी की दर्ज की गई है। बता दें कि मधुर मिलन मैरिज हॉल के मालिक कुंदन शराब के मामले में पहले से फरार चल रहा है।

लोकसभा चुनाव को लेकर की गई समीक्षात्मक बैठक

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा स्वीप कोषांग के सभी पदाधिकारियों, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, सभी अंचलाधिकारियों, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।   बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सेक्टर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को स्वीप गतिविधि कराने का निदेश दिया गया। प्रवासी व्यक्तियों को प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष से कॉल कर मतदान करने हेतु आमंत्रित करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को फॉर्म 12डी वितरित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण का निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया। थाने की गाडी एवं चौकीदार के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया गया।