Bakwas News

चौकीदार की मौत से पसरा मातमी सन्नाटा

कलेर,अरवल :स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव निवासी माणिक किशोर पसवान जो लंबे समय से बीमार चल रहे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई| प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के उसरी गांव निवासी माणिक किशोर पासवान जो मेहंदिया थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जो शुक्रवार की पटना के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है|

 

मौत की सूचना पाकर उनके घर उसरी पहुंचकर मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने परिजन से मिलकर संवेदना प्रकट किया | थाना अध्यक्ष ने बताया कि माणिक किशोर पासवान काफी सच्चे और ईमानदार चौकीदार थे , ड्यूटी के प्रति संवेदनशील रहते थे | मौत को लेकर मर्माहत हूं | पूरे पुलिस परिवार की संवेदना मृतक के परिवार के प्रति है| मौत को लेकर गांव के अलावे पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment