डीएम ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्मिक कोषांग से द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद पत्र के तमिला के विषय में पृच्छा की गई। प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण की तैयारी का जायजा लिया गया। ज्ञात हो कि द्वितीय प्रशिक्षण 22 मई से 25 मई तक उमैराबाद उच्च विद्यालय में होना सुनिश्चित है, इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से पृच्छा की गई। इसी क्रम में पोस्टल बैलट कोषांग के द्वारा चुनाव में लगे कर्मी का मतदान कराए जाने हेतु जरूरी तैयारी को लेकर पृच्छा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सामग्री कोषांग की तैयारी को भी लेकर समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की 22 मई तक सामग्री का थैला तैयार हो जाएगा। साथ ही 21मई से ई.वी.एम वीवीपीएटी के होने वाले कमिश्निंग की तैयारी की भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ससमय अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।