Bakwas News

डीएम ने विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

अरवल । जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अरवल, वर्षा सिंह के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्मिक कोषांग से द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद पत्र के तमिला के विषय में पृच्छा की गई। प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण की तैयारी का जायजा लिया गया। ज्ञात हो कि द्वितीय प्रशिक्षण 22 मई से 25 मई तक उमैराबाद उच्च विद्यालय में होना सुनिश्चित है, इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से पृच्छा की गई।     इसी क्रम में पोस्टल बैलट कोषांग के द्वारा चुनाव में लगे कर्मी का मतदान कराए जाने हेतु जरूरी तैयारी को लेकर पृच्छा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सामग्री कोषांग की तैयारी को भी लेकर समीक्षा की गई। नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की 22 मई तक सामग्री का थैला तैयार हो जाएगा। साथ ही 21मई से ई.वी.एम वीवीपीएटी के होने वाले कमिश्निंग की तैयारी की भी समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ससमय अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

करपी थाना परिसर में चौकीदारी परेड का हुआ आयोजन

करपी,अरवल। करपी थाना परिसर में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकीदारी परेड में कई निर्देश चौकीदारों को दिया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक गांव में स्थित मतदान केंद्रों की स्थिति, वहा उपलब्ध सुविधाएं, आसामाजिक तत्वों, शराब की चुलाई एवं बिक्री इत्यादि मामलों पर जानकारी एकत्रित किया गया।   सभी चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि वारंटी एवं अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करवाए। जो लोग भी मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखते हैं ऐसे लोगों की सूचना दिया जाए जिससे कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चुनाव को देखते हुए सभी चौकीदारों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

प्रेक्षक ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर रवि कुमार, भा०रा०से०, व्यय प्रेक्षक, 36-जहानाबाद के द्वारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अगनूर, शहर तेलपा, मानिकपुर एवं किंजर चेक पोस्टों पर उपलब्ध व्यवस्था से प्रेक्षक संतुष्ट दिखे।   प्रेक्षक द्वारा जाँच दल को और गहनता से सभी वाहनों की जाँच करने का निदेश दिया गया। तदोपरांत रवि कुमार, भा०रा०से०, व्यय प्रेक्षक, 36-जहानाबाद की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह, अरवल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल के साथ बैठक की गई एवं विभिन्न कोषांगों के कार्यों का जायजा लिया गया। मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को ले निकाला गया मशाल जुलूस

अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में करपी प्रखंड अंतर्गत किंजर बाजार में मसाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस के दौरान ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है’ एवं ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जैसे नारों का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मसाल जुलूस के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संवाद स्थापित की गई एवं उन्हें 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

आगलगी की घटना में करीब नौ महादलित परिवार का घर जलकर राख

अरवल। जिले के कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर सरैया गांव में दोपहर आगलगी की घटना में करीब नौ महादलित परिवार का घर जलकर राख हो गया। सभी घर झोपड़ीनुमा थे। आगलगी में करीब 12 बकरियां भी जलकर मर गई।आग बुझाने के लिए दर्जनभर दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी। जबतक आग पर काबू पाया जाता सभी झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक इस आग लगी में करीब पांच लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हुआ है।   घटना की सूचना पाकर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी घटना स्थल का मुआयना कर स्थिति का आकलन किया। तेज हवा के कारण आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा रही थी। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी में मौजूद बकरियों को बचाया नहीं जा सका। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया। आग लगी की घटना के शिकार हुए सभी परिवार गरीब तबके के हैं।

परियारी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अरवल। जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत परियारी पंचायत में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह जिला पदाधिकारी के द्वारा र-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्लोगन ‘सब काम छोड़कर 1 जून को वोट कर’ एवं ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना’ है के उद्घोष के साथ लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।   उनके द्वारा मतदान के समय (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) के विषय में मतदाताओं को बताया गया एवं यह भी सूचित किया गया कि जो भी मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान के लिए कतार में रहेंगे उन्हें मतदान कर्मियों द्वारा टोकन प्रदान कर मतदान अवश्य देने दिया जाएगा। उनके द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों से अपील की गई कि वैसे व्यक्ति जो बाहर रहकर कार्य कर रहे हैं, उन्हें उनके परिजन 1 जून को घर बुलाकर मतदान कराना सुनिश्चित करें।     इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को चुनाव की महत्ता, चुनाव की प्रक्रिया एवं चुनाव के उपरांत जनहित में बनाए जाने वाले नियमों ,कानूनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट कीमती है। आप मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनकर संसद भेज सकते हैं जो आपके विकास के लिए कार्य करेंगे। संसद द्वारा पारित किया गया कानून आपके और आपके बच्चों के भविष्य के निर्माण में सार्थक सिद्ध होता है।   अतः अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण हेतु 1 जून 2024 के दिन मतदान अवश्य करें। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह आश्वशत किया कि मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी मूलभूत सुविधाएं यथा-छायादार जगह,पीने का पानी,बैठने की व्यवस्था,महिला व पुरुष के लिए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है जिससे मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की असहजता महसूस ना हो।   उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी सजग है एवं किसी को अगर किसी भी प्रकार की आसूचना प्राप्त होती है तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि त्वरित रूप से कार्रवाई की जा सके एवं मतदान स्वच्छ तथा भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके।जिला पदाधिकारी द्वारा महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि अरवल जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा काफी कम है अतः महिलाओं से अनुरोध है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और यह प्रण लें कि 1 जून को सर्वप्रथम मतदान उसके उपरांत कोई अन्य कार्य करेंगे।     पुरुष एवं महिला दोनों के समाज के उत्थान में समान भागीदारी अपेक्षित है अतः सभी से अपील की गई की सब मिलकर मतदान करें एवं इस महापर्व में अपनी भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने युवा मतदाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा किसी भी व्यवस्था के लिए सबसे अहम कड़ी होते हैं इसलिए वह अपनी प्रजातांत्रिक जिम्मेवारियों को पूरी तरह समझे एवं लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर अन्य मतदाताओं को प्रेरित करते हुए 1 जून के दिन मतदान करना सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया पर वायरल हथियार को पुलिस ने किया बरामद, एसडीपीओ ने दी जानकारी

सोशल मीडिया पर डाले गये हथियार को अरवल पुलिस ने एक घंटे में बरामद किया है | इस सबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने बताया कि अरवल पुलिस को सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम के स्टोरी में हथियार के साथ डाले गये फोटो कि सुचना प्राप्त हुई | सुचना प्राप्त होते ही तत्काल अरवल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया|   टीम द्वारा तत्काल तकनीकी अनुसाधन के आधार पर इंस्टाग्राम आईडी के धारक से पुछताछ किया गया| जिसके निशानदेही के आधार पर एक घंटे के अन्दर एक पिस्टल बरामद कर लिया गया| फिलहाल पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई कि जा रहीं हैं| इस छापेमारी टीम अरवल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरिकांत कुमार, धीरज कुमार एवं जिला आसूचना इकाई टीम तथा अरवल थाना सशस्त्र बल शामिल थे|

खेत के बाधार में आग लगने से पशु चारा जलकर राख

कलेर,अरवल। खेत के बधार में लगी भीषण आग 5 बीघा का कटा पुआल का कुट्टी जलकर खाक हो गया |यह घटना परासी थाना क्षेत्र के डंका बीघा कि है जहाँ खेत के बधार में असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई जिस कारण एकाएक आग फैलता चला गया।   हालांकि स्थानीय लोगों ने अग्निशामक को सूचना दी | सूचना के उपरांत मेहंदिया थाने में स्थापित अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया| हालांकि खेत आस पास लगे हरे पेड़ पौधे एवं आधा दर्जन से अधिक कटा हुआ पुआल का कुटी का गांज अग्निशमन कर्मि बचाने में सफल रहे|

मांझियावा में लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मांझियावा गांव में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता अपने प्रखंड कार्यालय के मातहतों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन,बीपीएम आनंद कृष्णा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लो वीटीआर वाले मतदान केन्द्र संख्या 180 एवं 181 के आवासन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वंशी प्रखंड की स्वीप टीम हर घर दस्तक देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ से कुछ समस्याएं बताई।बीडीओ ने गांव भ्रमण के दौरान महादलित परिवारों से भी मुलाकात की ओर मतदान के महत्व को बताया।   मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीडीओ के साथ गांव के कई युवा और बुजुर्ग मतदाता भी साथ घूमते दिखा।कई बुजुर्गो के साथ बीडीओ ने काफी आत्मीयता के साथ बैठकर बात की।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीडीओ प्राथमिक विद्यालय मांझियावां पहुंचकर बच्चो के साथ मध्याह्न भोजन चखा।विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित पाए गए।कार्यक्रम में पीआरएस विकास कुमार,राजीव रंजन उर्फ टूटू,आईसीडीएस सुपरवाइजर कुमारी अंजली,ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजीत कुमार, बीएलओ नागेंद्र कुमार,पीटीए दीपक कुमार, डीईओ राज कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर कोयल पंचायत के अलग-अलग गांवों में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए । यह कार्यक्रम इस्माइलपुर कोयल पंचायत के ग्राम कोयल भूपत, इस्माइलपुर, गोपालपुर, नाथ खरसा, निरंजनपुर, कोसडिहरा सहित अन्य ग्रामों में चलाया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जून को मतदान का कार्य निश्चित रूप से करें उस दिन आपका पहला काम मतदान का होना चाहिए। मतदान के प्रति उदासीन रहने का ही परिणाम रहा की 2019 के चुनाव में 50% मतदान रहा, इसलिए इस बार पीछे वाली भूल नहीं करनी है ।आप स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।   वही अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान संविधान द्वारा मिला एक सामान्य रूप से अधिकार है इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता आपके मतदान से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारें बनती है। इसलिए आप लोग निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान करें। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने मतदान के दौरान मिलने वाली सुविधाएं मतदान का समय आदि के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों को सामान्य रूप से मिला एक अधिकार है और इसका उपयोग करना चाहिये।     प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि बिगत दो माह से जिला एवं प्रखंड के अधिकारी मतदान कार्य के लिए आपको जागरूक करने में लगे हैं आप मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहे एवं दूसरे को भी जागरूक करें इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को एक जून को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया ।इस कार्यक्रम में आरडियो निशा कुमारी ,तकनीकी सहायक रुस्तम जया, कृषि समन्वयक बिकास कुमार, किसान सलाहकार साहेब दयाल, पंचायत सचिव कमलेश कुमार , स्वच्छता पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद आंगनवाड़ी,सेविका, जीविका के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण जनता शामिल थे।