करपी,अरवल। करपी थाना परिसर में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए चौकीदारी परेड में कई निर्देश चौकीदारों को दिया गया। थाना अध्यक्ष उमेश राम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक गांव में स्थित मतदान केंद्रों की स्थिति, वहा उपलब्ध सुविधाएं, आसामाजिक तत्वों, शराब की चुलाई एवं बिक्री इत्यादि मामलों पर जानकारी एकत्रित किया गया।
सभी चौकीदारों को निर्देश दिया गया कि वारंटी एवं अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करवाए। जो लोग भी मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने की मंशा रखते हैं ऐसे लोगों की सूचना दिया जाए जिससे कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चुनाव को देखते हुए सभी चौकीदारों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।