अरवल – लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर रवि कुमार, भा०रा०से०, व्यय प्रेक्षक, 36-जहानाबाद के द्वारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अगनूर, शहर तेलपा, मानिकपुर एवं किंजर चेक पोस्टों पर उपलब्ध व्यवस्था से प्रेक्षक संतुष्ट दिखे।
प्रेक्षक द्वारा जाँच दल को और गहनता से सभी वाहनों की जाँच करने का निदेश दिया गया। तदोपरांत रवि कुमार, भा०रा०से०, व्यय प्रेक्षक, 36-जहानाबाद की अध्यक्षता में जिला अतिथि गृह, अरवल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरवल के साथ बैठक की गई एवं विभिन्न कोषांगों के कार्यों का जायजा लिया गया। मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।