अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-जिला पदाधिकारी अरवल वर्षा सिंह के नेतृत्व में करपी प्रखंड अंतर्गत किंजर बाजार में मसाल जुलूस निकाला गया।
मशाल जुलूस के दौरान ‘अरवल ने यह ठाना है मतदान प्रतिशत बढ़ाना है’ एवं ‘पहले मतदान फिर जलपान’ जैसे नारों का उद्घोष करते हुए मतदाताओं को 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। मसाल जुलूस के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण करते हुए मतदाताओं से संवाद स्थापित की गई एवं उन्हें 1 जून 2024 के दिन मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।