अरवल। जिले के कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर सरैया गांव में दोपहर आगलगी की घटना में करीब नौ महादलित परिवार का घर जलकर राख हो गया। सभी घर झोपड़ीनुमा थे। आगलगी में करीब 12 बकरियां भी जलकर मर गई।आग बुझाने के लिए दर्जनभर दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ी। जबतक आग पर काबू पाया जाता सभी झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक इस आग लगी में करीब पांच लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना पाकर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अंचल राजस्व कर्मचारी घटना स्थल का मुआयना कर स्थिति का आकलन किया। तेज हवा के कारण आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा रही थी। आग इतनी तेजी से फैली कि झोपड़ी में मौजूद बकरियों को बचाया नहीं जा सका। लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला पाया। आग लगी की घटना के शिकार हुए सभी परिवार गरीब तबके के हैं।