कलेर,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर कोयल पंचायत के अलग-अलग गांवों में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए । यह कार्यक्रम इस्माइलपुर कोयल पंचायत के ग्राम कोयल भूपत, इस्माइलपुर, गोपालपुर, नाथ खरसा, निरंजनपुर, कोसडिहरा सहित अन्य ग्रामों में चलाया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक जून को मतदान का कार्य निश्चित रूप से करें उस दिन आपका पहला काम मतदान का होना चाहिए। मतदान के प्रति उदासीन रहने का ही परिणाम रहा की 2019 के चुनाव में 50% मतदान रहा, इसलिए इस बार पीछे वाली भूल नहीं करनी है ।आप स्वयं मतदान करें एवं दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
वही अंचलाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान संविधान द्वारा मिला एक सामान्य रूप से अधिकार है इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता आपके मतदान से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारें बनती है। इसलिए आप लोग निर्भीक एवं भय मुक्त होकर मतदान करें। प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने मतदान के दौरान मिलने वाली सुविधाएं मतदान का समय आदि के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मतदान देश के सभी नागरिकों को सामान्य रूप से मिला एक अधिकार है और इसका उपयोग करना चाहिये।
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि बिगत दो माह से जिला एवं प्रखंड के अधिकारी मतदान कार्य के लिए आपको जागरूक करने में लगे हैं आप मतदान के प्रति स्वयं जागरूक रहे एवं दूसरे को भी जागरूक करें इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को एक जून को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाया गया ।इस कार्यक्रम में आरडियो निशा कुमारी ,तकनीकी सहायक रुस्तम जया, कृषि समन्वयक बिकास कुमार, किसान सलाहकार साहेब दयाल, पंचायत सचिव कमलेश कुमार , स्वच्छता पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद आंगनवाड़ी,सेविका, जीविका के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण जनता शामिल थे।