करपी,अरवल: सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के मांझियावा गांव में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता अपने प्रखंड कार्यालय के मातहतों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत डोर टू डोर कैंपेन किया। इस दौरान बीपीआरओ मनीष रंजन,बीपीएम आनंद कृष्णा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।प्रखंड नजीर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लो वीटीआर वाले मतदान केन्द्र संख्या 180 एवं 181 के आवासन क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वंशी प्रखंड की स्वीप टीम हर घर दस्तक देते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ से कुछ समस्याएं बताई।बीडीओ ने गांव भ्रमण के दौरान महादलित परिवारों से भी मुलाकात की ओर मतदान के महत्व को बताया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बीडीओ के साथ गांव के कई युवा और बुजुर्ग मतदाता भी साथ घूमते दिखा।कई बुजुर्गो के साथ बीडीओ ने काफी आत्मीयता के साथ बैठकर बात की।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बीडीओ प्राथमिक विद्यालय मांझियावां पहुंचकर बच्चो के साथ मध्याह्न भोजन चखा।विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित पाए गए।कार्यक्रम में पीआरएस विकास कुमार,राजीव रंजन उर्फ टूटू,आईसीडीएस सुपरवाइजर कुमारी अंजली,ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजीत कुमार, बीएलओ नागेंद्र कुमार,पीटीए दीपक कुमार, डीईओ राज कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।