कलेर,अरवल। खेत के बधार में लगी भीषण आग 5 बीघा का कटा पुआल का कुट्टी जलकर खाक हो गया |यह घटना परासी थाना क्षेत्र के डंका बीघा कि है जहाँ खेत के बधार में असामाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई जिस कारण एकाएक आग फैलता चला गया।
हालांकि स्थानीय लोगों ने अग्निशामक को सूचना दी | सूचना के उपरांत मेहंदिया थाने में स्थापित अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया| हालांकि खेत आस पास लगे हरे पेड़ पौधे एवं आधा दर्जन से अधिक कटा हुआ पुआल का कुटी का गांज अग्निशमन कर्मि बचाने में सफल रहे|