सोशल मीडिया पर डाले गये हथियार को अरवल पुलिस ने एक घंटे में बरामद किया है | इस सबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल ने बताया कि अरवल पुलिस को सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम के स्टोरी में हथियार के साथ डाले गये फोटो कि सुचना प्राप्त हुई | सुचना प्राप्त होते ही तत्काल अरवल पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार अनुमडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया|
टीम द्वारा तत्काल तकनीकी अनुसाधन के आधार पर इंस्टाग्राम आईडी के धारक से पुछताछ किया गया| जिसके निशानदेही के आधार पर एक घंटे के अन्दर एक पिस्टल बरामद कर लिया गया| फिलहाल पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई कि जा रहीं हैं| इस छापेमारी टीम अरवल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरिकांत कुमार, धीरज कुमार एवं जिला आसूचना इकाई टीम तथा अरवल थाना सशस्त्र बल शामिल थे|