Bakwas News

बस दुर्घटनाग्रस्त होने से चुनाव ड्यूटी से लौट रहे आधा दर्जन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी

कलेर,अरवल । समस्तीपुर से चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराकर वापस लौट रहे रोहतास जिला पुलिस बस गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर एक दर्जन से अधिक लोग घायल| जानकारी के मुताबिक अरवल जिले के मेहंदिया राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पंजाबी होटलल के समीप अज्ञात वाहन ने पुलिस गाड़ी में पीछे से ठोकर मार दी |

 

पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई बताया जाता है कि समस्तीपुर से चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करा कर वापस रोहतास जिला लौट रही पुलिस बस गाड़ी में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिसमें एक दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई| घायल की सूचना के उपरांत डायल112 टीम एवं मेहंदिया थाने के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर लाई जहाँ सभी का इलाज जारी है | इधर सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर सभी घायल पुलिसकर्मी का हाल-चाल जानने में जुटी हुई है|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment