अरवल । अरवल जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीविका दीदियों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान में जिले के सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं | गांव -गांव में रैली निकालकर, नारे लगाकर मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए जागरूक कर रही है।जीविका घर-घर दस्तक अभियान चला रही हैं, इसके माध्यम से घर -घर जाकर मतदाताओं को वोट के महत्व को बताया जा रहा है, उन्हें वोट देने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया जा रहा है और मतदाताओं को उन्हें बूथ की जानकारी दी जा रही है। जीविका दीदियां गांव की गली-गली घुम कर रैली के माध्यम से नारे लगाकर “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, “सब काम छोड़कर एक जुन को वोट कर”, “नहीं चलेगा कोई बहाना , वोट डालेंगे दादा नाना”, “वोट देकर आयेंगे, लिट्टी चोखा खायेंगे” नारे लगाकर जन-जन तक मतदान के महत्व को बता रही है।
जिले में सभी प्रखंडों की जीविका दीदियां अपने जीविका समूहों के बैठकों में जीविका दीदियां अपने हाथों में वोटर जागरूक मेहंदी से स्लोगन लिख कर, रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। हर प्रखंड में जीविका दीदियाँ द्वारा संध्या चौपाल लगाकर ग्रामीण परिवार के सदस्यों को लोकतंत्र में अपने अधिकारों के बारे में बताया जा रहा है और एक जून को वोट देने के लिए जागरूक किया जा रहा है | मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जीविका दीदियाँ रात्री में कैंडल मार्च निकाल कर रात्री में मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं।