अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के वालिदाद में दहेज के लिए विवाहित की हत्या किए जाने किए जाने का मामला सामने आया है| जानकारी के मुताबिक वालिदाद गांव निवासी धनंजय दास उर्फ भुवर दास द्वारा अपनी पत्नी गायत्री देवी की कथित तौर पर दहेज को लेकर हत्या कर दी गई है।
इस संबंध में मृतका की भाभी प्रमिला देवी के द्वारा मेहंदिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है| मृतका का पति धनंजय दास उर्फ भुवर दास के द्वारा अपने पत्नी को जहर पिलाकर हत्या कर जला दिया गया है सूचना के उपरांत मेहंदिया थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तख्तिस में जुटी हुई है और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।