अरवल। हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्याभूषण प्रसाद ने कहा कि हज यात्रा के लिए 7 लोंगो ने आवेदन दिया था जिसमें तीन लोंग दूसरे जिला में टीका लगवा लिए।
शेष बचे चार लोंगो का सदर अस्पताल में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कलेर के तवरेज टेलर उम्र 64 वर्ष और आसमा खातून उम्र 58 वर्ष, कुर्था प्रखंड के पैनाठी निवासी मो शमीम अहमद और रुखसाना परवीन उम्र 57 वर्ष को इनफ्लूएंजा और पोलियो का टीकाकरण किया गया।