Bakwas News

मेनू Close
Close

किंजर कुर्था मोड़ स्थित एक मकान में विवाहित युवती का शव मिला

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती का मृत होने की जानकारी मिली मृतका की पहचान 30 वर्षीया पिंकी कुमारी पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है मृत युवती कई माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी।   युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था जो घटना के बाद से फरार है उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है घटना की जानकारी सबसे पहले मृतिका के माता जी गोरा देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर गिरकर मरी पड़ी थी ।   परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे रोते-पीटते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी ली वहीं सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से अवलोकन किया।   वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी अवलोकन किया एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का लगता है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी तभी मामला साफ हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था जहां मृतिका का ससुराल है।

एसपी अपने कार्यालय कक्ष में सेस्टोबाल के खिलाड़ी अनन्या कुमारी को दी बधाई

अरवल। थाईलैंड और श्रीलंका में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबॉल प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी ने भारत के प्रतिनिधित्व करेंगी|इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने अरवल जिले के अनन्या कुमारी को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दिया|   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरवल जैसे छोटे से जिले से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले की अनन्या कुमारी का उजवल भविष्य की कमना करता हूं। मोहम्मद कासिम ने बताया कि आज अरवल जिले पढ़ाई के क्षेत्र हो या खेल में भी अपना नाम और अरवल जिले को मान सम्मान पूरे बिहार पूरे देश में बढ़ा रहे हैं|   उन शिक्षको को बधाई देता हूँ| जो आज जैसे की एशियन गेम्स में भारत के प्रतिनिधि करने वाले खिलाड़ी लगभग 100 मेडल लेकर आए हैं| इस तरह से जिले के अनन्या कुमारी वह भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और बिहार अरवल का मान सम्मान बढ़ाएं।   इसकी जानकारी अरवल जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि 6 से 11नंबर तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के अनन्या कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी| जो अरवल के लिए बिहार के लिए बहुत खुशी की बात है अरवल जैसे छोटे से जिले से निकाल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी|   मौके पर जिला सेस्टोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने अनन्या कुमारी को भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई दी|

30 वर्षीय युवती की हत्या, पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, मामले का कर रहे हैं जांच

अरवल। किंजर थाना से करीब 500 गज की दूरी पर, किंजर कुर्था मोड़ के समीप एक मकान में सोमवार की दोपहर लगभग की ग्यारह बजे एक यूवती की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई।   जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान पिंकी कुमारी,उम्र 30 वर्ष,पिता लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है। मृत युवती पिछले 6 माह से किंजर कुर्था मोड़ स्थित डॉक्टर लालबाबू ठाकुर के मकान में किराए पर रहती थी। युवती के साथ उसके पति टुन्नू यादव भी रहता था, जो घटना के बाद से फरार है, उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है।   घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के माता जी गोरी देवी जो थाना क्षेत्र के कोठिया ग्राम की रहने वाली है। सोमवार को क़रीब 11 बजे अपनी बच्ची के पास गांव से दूध लेकर आई थी, जब मां घर में प्रवेश की तो मुख्य दरवाजा से लेकर सभी कमरे का दरवाजा खुला हुआ था, जब घर में मां प्रवेश की तो कमरे में बेड के नीचे जमीन पर मृत शरीर पड़ा था।   वही मृतक की माँ पुनः अपने घर मानिकपुर कोठियां पहुँचकर अपने पति को सूचित किया, वही परिजनों एवं आसपास के लोगों ने किंजर थाना को सूचित किया, सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार इंस्पेक्टर धनंजय कुमार एएसआई अशोक प्रसाद यादव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वही रोते-बिलखते परिजनों से पुलिस काफी देर तक कई तरह के जानकारी लेती रही।   इस घटना की सूचना पाकर कुर्था सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार एवं एसडीपीओ अरवल राजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की हरेक विन्दुओं पर बारीकी से जांच किया। वहीं बगल के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज का भी जांच करने की कोशिश की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि अरवल से एफएलएस की टीम को बुलाया जा रहा है, प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगता है, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी, तभी घटना का पर्दाफाश हो सकता है।   उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो एक 6 वर्ष के और दूसरा 8 वर्ष के लेकिन घटना के दस दिन पूर्व से ही दोनों बच्चें को सलेमपुर पहुंचा दिया था, जहां मृतका का ससुराल है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौ को दे दिया जाएगा l

डीआरसीसी अरवल के कर्मियों द्वारा आंदोलन करने की तैयारी

अरवल। डी० आर० सी० सी०, के कर्मियों एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० को लिखित में दिये गये अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं। ये सभी कर्नी मार्च 2023 में भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किये थे, तो बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक श्री मिथलेश मिश्रा द्वारा एसडब्लू०ओ० और एन०पी०ए० संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह के साथ कई बिंदुओं पर लिखित समझौता कर पांचवे दिन हड़ताल स्थगित करवाया गया था।   साथ ही मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगो को एक समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद श्री मिश्रा का स्थानांतरण दूसरे विभाग में कर दिया गया और डी० आर० सी० सी0 के कर्मियों की मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इन सभी कर्मियों की मांगों की पूरा करने के अलावा विभाग द्वारा एक नया आदेश जारी कर सभी कर्मीयों के वेतन में प्रत्येक वर्ष होने वाले वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई हैं ।   जिससे सभी कर्मी हतोसाहित हो गए हैं। डी० आर० सी० सी० में कार्यरत एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० बिहार के छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने में जुटे हैं, लेकिन खुद अपने भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। इनके साथ कब क्या होगा इसी भय से सहमे रहते हैं। इनलोगों को अपने घर से दो सौ से पाँच सौ के दूरी पर भी स्थानांतरण किया गया हैं ये सभी अल्प वेतन भोगी कर्मी ये सभी कर्मी सरकार की सबसे महत्वाकांशी योजना बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने का कार्य 2016 से ही कर रहे हैं, परंतु इनलोगो का ही भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।   सरकार के इस महत्वाकांशी योजनाओं के तहत डी० आर० सी० सी०, अरवल कार्यालय से बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सितम्बर 2023 तक कुल 3380 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना तहत कुल 13319 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका हैं तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 26003 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है ये सभी कर्मी सरकार की महत्वाकांशी योजना को जन-जन तक पहुँचाने तथा इस योजना के तहत छात्र छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्यों को करते रहे हैं और विभाग द्वारा इनलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ये सभी बाते जिला अध्यक्ष शिवानी सिन्हा एवं जिला उपाअध्यक्ष प्रितिश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया।   इनके द्वारा यह भी कहा गया कि बिहार विकास मिशन को हमलोगो के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पूर्व में जो हमलोगों की मांगो को पूरा करने की बात कही गयी थी अगर विभाग द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो हमलोग दिनांक 10.10:2023 से प्रदेश अध्यक्ष के अहवान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसका सम्पूर्ण जवाबदेही बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार की होगी। ये सभी कर्मी अपनी मांगो को लेकर पुनः आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।   विधित हो कि बिहार विकास मिशन इम्पोलाई एसोसिएशन (प्रबंधक, सहायक प्रबंधक परि० एवं लेखा, सहायक प्रबंधक योजना, सहायक प्रबंधक योजना, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा निर्मित संघ ) के पत्रांक- BVMEA/24/2023, दिनांक 05.10.2023 द्वारा यह चेतावनी दी गई हैं कि अगर एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० की मांगो पर सहानुभुतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो बहुत शीघ्र ही प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (परि० एवं लेखा), सहायक प्रबंधक (योजना), सहायक प्रबंधक (योजना), बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा हडताल किया जाएगा।

बजरंग दल के रथ पहुंची अरवल, किया गया भव्य स्वागत

अरवल। विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण श्री राम जानकी रथ यात्रा जब अरवल जिले के बॉर्डर पर किंजर पहुंची तो जिले के प्रशासन की महकमें इनकी रक्षा में सड़क पर उतर गए केवल रथ की अलावे एक भी अन्य गाड़ियां नहीं दिखाई दे रही थी।   इसकी रक्षा करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजिव रंजन  , एडीएम के अलावे दंडाधिकारी तैनात किए गए थे ।   जिसकी एस्कॉर्ट में किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम,जब यह रथ करपी पहुंचा तो भव्य स्वागत पूर्व जिला पार्षद आनन्द कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में स्थानिये लोगो के द्वारा किया गया ।   रथ पर सवार थे बजरंग दल के बिहार प्रान्त रक्षा प्रमुख विकास कुमार, कैमूर के जिला मंत्री रामायण जी, अरवल के जिला मंत्री पंचम खत्री, मंडल संयोजक ग्रीधारी शर्मा। स्वागत करता में भाजपा जिला मंत्री अखिलेश पासवान, मण्डल महामंत्री रमेश पाण्डे, गुडडू शर्मा, छोटू कुमार , बेंकटेश शर्मा, शशि खत्री, गोरख मिस्त्री यह रथ करपी से शहर तेलपा क्षेत्र में जाने लगे तो शहर तेलपा थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जब तक मेहंदिया थाने किस क्षेत्र में नहीं पहुंची तब तक वही मेहंदिया के बॉर्डर पर पहुंचते हैं।   मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने अपना कमान संभाल लिया और वह कमान कलर के क्षेत्र में भी पहुंचे तो कलेर थाना प्रभारी फूलचंद यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे यह राथ उसरी बाजार, मेहंदिया से कलेर सभा कीया गया वही पटना में भव्य प्रदर्शन करने के लिए रविवार को पहुंचने थी इसके पूर्व अरवल में ही रात्रि विश्राम करने की विधि व्यवस्था बनाई गई है l

कहीं करतब दिखने में धोखा ना हो जाए किंजर पुलिस रहती है इस मामले में उदासीन

अरवल। इन दिनों किंजर पुनपुन नदी में काफी जलस्तर बढ़ा हुआ है रविवार को भी केंद्रीय जल आयोग कैंप कार्यालय किंजर के अनुसार पुनपुन का जलस्तर खतरे के निशान से धिरे धिरे नीचे आ रहा है।   लेकिन पुनपुन नदी पुल पर इन दिनों टीन एजर लड़के बीच पुल पर यात्री बसों को रोककर उसके छत पर चढ़कर नदी में छलांग लगाते दिख जाते हैं।   कोई कोई यात्री बस वाले चालक और कंडक्टर अपनी वाहन को नहीं रोकना चाहते हैं तो ये टीन एजर लड़के उनके साथ बदतमीजी भी कर बैठते हैं एक यात्री बस चालक ने अपना नाम और अपने बस का नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कहीं कोई अनहोनी हो जाने पर सारा का सारा दोष हम वाहन वालों पर ही मढ़ दिया जाता है ।   इसलिए हम लोग नहीं चाहते हैं कि यह होनहार बच्चे हमारे बस के छत पर चढ़ कर अपनी कला का प्रदर्शन करें ।   वही इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता डॉक्टर कौशलेन्द्र नारायण, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अजय पासवान, पीएलभी संजय शर्मा का कहना है की स्थानीय पुलिस इन करतब दिखलाने वाले युवकों पर शिकंजा कसे कहीं करतब दिखाने में धोखा न हो जाए।

ऋण वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – रविंद्र कुमार

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त अरवल श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में उद्योग विभाग एवं बैंकिंग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।   बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार के कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध उत्पाद से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं के ऋणों के वितरण से संबंधित मामले की समीक्षा की गई ।   समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने पाया कि ऋण वितरण के मामले में बैंकों के लिए जो लक्ष्य निर्धारित की गई है उसमें वे काफी पीछे है। अधिकांश आवेदन को बिना उपयुक्त कारणों के ही अस्वीकृत कर दिया जा रहा है एवं बहुत सारे आवेदन अभी भी लंबित है।   सभी बैंकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के डी आर पी से सम्पर्क स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर शीघ्र ही आवेदन को स्वीकृत करें तथा अपना दायित्व का निर्वहन करें, नहीं करने वालों पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। उप विकास आयुक्त के द्वारा अत्यंत रोष प्रकट करते हुए सभी बैंकिंग प्रतिनिधियों को सख्त चेतावनी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि अरवल के वासियों एवं अरवल का विकास सभी की जिम्मेवारी है, किसी भी तरह के विकास प्रगति में आर्थिक नीतियों का सबसे बड़ा योगदान होता है जिसको बैंकिंग क्षेत्रों की सहायता से पूरा किया जा सकता है, जो कि अपेक्षानुरूप बहुत ही दयनीय स्थिति में है। सरकार ने बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएँ चला रखी है, आपको केवल उसे क्रियान्वित करने की जरूरत है। सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि अभी तक 68 आवेदन पेंडिंग है, उसे शीघ्र स्वीकृत करें सभी बैंकों को निदेशित किया गया कि के सी सी परिपूर्णता अभियान 01 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2023 तक घर-घर अभियान पर जारी एस ओ पी के अनुसार चलाया जा रहा है। साथ ही इस अभियान में कैम्प का आयोजन कर शीघ्र ही डाटा उपलब्ध करायें। बैठक में जो भी बैंक प्रबंधक अनुपस्थित पाये गये उनपर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।   सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि PMFME एवं PMEGP जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों के बीच प्रचारित करने की जरूरत है, योजना प्रतिनिधियों को लाभुकों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि लाभुकों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिले के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला प्रबंधक, नाबार्ड के पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एलटी तार की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत

अरवल।  परासी थाना क्षेत्र के झरही नारायण बिगहा गांव निवासी उमेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री अंतू कुमारी बिजली की तार के चपेट में आने से मौत हो गई।   वही प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया की अंतू कुमारी संध्या 4:00 बजे अपने घर को साफ सफाई को लेकर झाड़ू लगा रही थी ।   तभी अचानक एल्टी तार के चपेट में आ गई और गिर गई तभी आनन-फानन में परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी ।   वही मौत की सूचना मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह ने सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया एव घटना की सूचना परासी पुलिस को दिया।   सूचना के बाद परासी थाना अध्यक्ष कृष्णानंद के द्वारा पुलिस बल को सदर अस्पताल अरवल भेजा गया जहां पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

अहीर रेजीमेंट जन जागृति महासम्मेलन का हुआ आयोजन

अरवल। कुर्था स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन की गई ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार ने किया इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा के अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन के राष्ट्रीय नेता गगन यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट जन जागृति महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी लोग एकता बनाएं तभी हम लोग अपनी हक की लड़ाई के लिए आगे लड़ सकते हैं अधिक संख्या में होने के बावजूद भी राजनीतिक क्षेत्र में हम लोगों की अपनी हक नहीं मिल पा रही है।   उन्होंने सभी नौजवान साथियों से एक होने का ऐलान किया और अपनी भागीदारी में अधिक से अधिक आने वाले चुनाव में एकता चट्टान की तरह आगे आने की बात कही कहा कि तभी अपनी समाज को निर्णय मिल सकता है।   उन्होंने कहा कि हर जगह हमारे समाज आगे की ओर है सिर्फ आगे आने की जरूरत है एक होने की जरूरत है तभी हम लोग राजनीतिक में हमें पूर्ण रूप से भागीदारी मिलेगी इस मौके पर कई नेताओं ने अपनी-अपने विचार रखा

बुद्धा इंस्टिट्यूट आफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल में मनाया गया नेशनल ऑर्थोडोंटिक्स डे

अरवल। बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज और एंड हॉस्पिटल में नेशनल ऑर्थोडोंटिक्स डे धूमधाम के साथ मनाया गया।   बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज और एंड हॉस्पिटल में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत और इंडियन ऑर्थोडोंटिक सोसायटी के सदस्य डॉ. नील भारत केडिया ने बताया कि यह सोसाइटी भारत मे दंत चिकित्सा की पहली स्पेशलिटी सोसायटी है, जो 13000 से अधिक सदस्यों वाली सोसायटी है। इंडियन ऑर्थोडोंटिक सोसायटी की शुरूआत वर्ष 1965 मुंबई में एक मजबूत पेशेवर एक अध्ययन समूह के रूप में हुई थी और उसी दिन 05 अक्टूबर को नेशनल ऑर्थोडोंटिक्स डे के रूप मे मनाया जाता है।   पूरे एक सप्ताह में हमलोग बहुत प्रकार केकार्यकलाप करते है। जिसके द्वारा हम ऑर्थोडोंटिक्स के महत्वों के बारे मे बताते है। हम लोगों को ऑर्थोडोंटिक ईलाज के बारे मे के जागरूक करते है। यह एक कदम आपके बेहतर और स्वस्थ स्माइल की तरफ है। जीवन के गुणवत्ता को समझे और बनाए।   पटना औथोडोंटिक्स स्टडी ग्रुप जो मुसकुराहट को बेहतर उनके तरफ से आप सभी को नेशनल ऑर्थोडोंटिक्स डे की आइओएस शाखा शुभकामनाएं देता हूँ। हमलोगो एक जश्न केडिया ऑर्थोडोंटिक्स एंड डेंटल क्लिनीक में भी अपनी डॉक्टर टीम के साथ किया।   पटना ऑर्थोडोंटिक्स स्टडी ग्रुप के तीन कन्वेनर में डॉ. नील भारत केडिया ,डा.राजीव लाल, और डा.राशि शामिल है।.इस आयोजन में डा.अमेश गोलवरा भी शामिल रहे।