अरवल। डी० आर० सी० सी०, के कर्मियों एसडब्लूओ० और एम०पी०ए० को लिखित में दिये गये अपने वादों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं हैं। ये सभी कर्नी मार्च 2023 में भी अपनी मांगो को लेकर हड़ताल किये थे, तो बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार के तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक श्री मिथलेश मिश्रा द्वारा एसडब्लू०ओ० और एन०पी०ए० संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह के साथ कई बिंदुओं पर लिखित समझौता कर पांचवे दिन हड़ताल स्थगित करवाया गया था।
साथ ही मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी मांगो को एक समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ ही दिनों बाद श्री मिश्रा का स्थानांतरण दूसरे विभाग में कर दिया गया और डी० आर० सी० सी0 के कर्मियों की मांगों को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इन सभी कर्मियों की मांगों की पूरा करने के अलावा विभाग द्वारा एक नया आदेश जारी कर सभी कर्मीयों के वेतन में प्रत्येक वर्ष होने वाले वृद्धि पर भी रोक लगा दी गई हैं ।
जिससे सभी कर्मी हतोसाहित हो गए हैं। डी० आर० सी० सी० में कार्यरत एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० बिहार के छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने में जुटे हैं, लेकिन खुद अपने भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। इनके साथ कब क्या होगा इसी भय से सहमे रहते हैं। इनलोगों को अपने घर से दो सौ से पाँच सौ के दूरी पर भी स्थानांतरण किया गया हैं ये सभी अल्प वेतन भोगी कर्मी ये सभी कर्मी सरकार की सबसे महत्वाकांशी योजना बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के भविष्य सवारने का कार्य 2016 से ही कर रहे हैं, परंतु इनलोगो का ही भविष्य अंधकारमय दिख रहा है।
सरकार के इस महत्वाकांशी योजनाओं के तहत डी० आर० सी० सी०, अरवल कार्यालय से बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सितम्बर 2023 तक कुल 3380 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना तहत कुल 13319 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका हैं तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 26003 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है ये सभी कर्मी सरकार की महत्वाकांशी योजना को जन-जन तक पहुँचाने तथा इस योजना के तहत छात्र छात्राओं के भविष्य संवारने के लिए ईमानदारी और निष्ठा से अपने कार्यों को करते रहे हैं और विभाग द्वारा इनलोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ये सभी बाते जिला अध्यक्ष शिवानी सिन्हा एवं जिला उपाअध्यक्ष प्रितिश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया।
इनके द्वारा यह भी कहा गया कि बिहार विकास मिशन को हमलोगो के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि पूर्व में जो हमलोगों की मांगो को पूरा करने की बात कही गयी थी अगर विभाग द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो हमलोग दिनांक 10.10:2023 से प्रदेश अध्यक्ष के अहवान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिसका सम्पूर्ण जवाबदेही बिहार विकास मिशन प्रबंधन, पटना, बिहार की होगी। ये सभी कर्मी अपनी मांगो को लेकर पुनः आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
विधित हो कि बिहार विकास मिशन इम्पोलाई एसोसिएशन (प्रबंधक, सहायक प्रबंधक परि० एवं लेखा, सहायक प्रबंधक योजना, सहायक प्रबंधक योजना, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा निर्मित संघ ) के पत्रांक- BVMEA/24/2023, दिनांक 05.10.2023 द्वारा यह चेतावनी दी गई हैं कि अगर एसडब्लू०ओ० और एम०पी०ए० की मांगो पर सहानुभुतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो बहुत शीघ्र ही प्रबंधक, सहायक प्रबंधक (परि० एवं लेखा), सहायक प्रबंधक (योजना), सहायक प्रबंधक (योजना), बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम एवं सुपरवाईजर आई०टी० द्वारा हडताल किया जाएगा।